- Latest News
- UP Board Result 2018 10th
- Unnao Case
- Kathua Case
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
जम्मू-कश्मीर: डिप्टी सीएम समेत भाजपा के सभी 9 मंत्रियों का इस्तीफा, पीडीपी को समर्थन जारी रहेगा
सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती सरकार में प्रस्तावित फेरबदल को देखते हुए मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।
DainikBhaskar.com | Last Modified - Apr 18, 2018, 06:43 AM IST
- +1और स्लाइड देखेंनई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान महबूबा मुफ्ती। - फाइल
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी गठबंधन सरकार में शामिल भाजपा के नौ मंत्रियों ने मंगलवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को इस्तीफे सौंप दिए। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को अचानक मंत्रियों के इस्तीफा देने की खबर आई, जिसमें डिप्टी सीएम निर्मल सिंह का भी नाम है। सूत्रों के मुताबिक इस्तीफा देने के लिए दिल्ली से हाईकमान का आदेश आया था। सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती सरकार में प्रस्तावित फेरबदल को देखते हुए मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है। दूसरी तरफ इसे कठुआ मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच राम माधव तीन दिन में दूसरी बार बुधवार को जम्मू पहुंच रहे हैं। वे यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
नए चेहरों को जगह देना है वजह- सूत्र
- सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा, जिसमें नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। लंबे समय से भाजपा की तरफ से नए चेहरों को मंत्री बनाने पर विचार चल रहा था।
- पार्टी ने अपने मंत्रियों को इस्तीफा देने को इसलिए कहा है ताकि नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जा सके। कोर ग्रुप की मीटिंग में भी ये वजह साफ कर दी गई। कहा गया कि इस्तीफा देने का मतलब पीडीपी से समर्थन वापस लेना नहीं है, महबूबा सरकार को सपोर्ट जारी रहेगा।
- पीडीपी के सूत्रों ने भी कहा कि भाजपा का ये कदम गठबंधन को जारी रखते हुए मंत्रिमंडल में अपने हिस्से को पुनर्गठित करने के लिए है।
कठुआ पर दो मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा
- इससे पहले कठुआ में बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद दो मंत्रियों उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा और वन मंत्री लाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थीं।
- इन दोनों पर कथित रूप से कठुआ गैंगरेप के आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल होने का आरोप था। दोनों मंत्रियों ने महबूबा मुफ्ती को अपना इस्तीफा सौंपा था, जो उन्होंने मंजूर कर लिया।
- हालांकि, भाजपा नेता राम माधव ने साफ किया था कि ये मंत्री रैली के समर्थन में नहीं, बल्कि उसमें शामिल लोगों को समझाने और हालात को संभालने के लिए गए थे।
विधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी है भाजपा
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल पीडीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री हैं। पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटें जीतकर तीसरे, जबकि कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है।
महबूबा कैबिनेट में अभी तीन जगहें खाली
- लाल सिंह और चंदर प्रकाश के इस्तीफे के बाद महबूबा मुफ्ती की कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 22 होे गई है। इनमें भाजपा के 9 मिनिस्टर भी शामिल हैं। इससे पहले पीडीपी सरकार ने पिछले महीने अपने वित्त मंत्री हसीब द्राबू को हटा दिया था। ऐसे में फिलहाल कैबिनेट में 3 जगहें खाली हो गई हैं।इस्तीफा देने वाले मंत्री ने कहा- पीएम के लिए परेशानी खड़ी हुई थी
- कठुआ गैंगरेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए भाजपा नेता लाल सिंह ने मंगलवार को यहां पैदल मार्च निकाला। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और देश के लिए परेशानियां खड़ी हुईं इसलिए इस्तीफा दिया था।
- +1और स्लाइड देखेंलाल सिंह महबूबा सरकार में मंत्री थे, लेकिन उन्होंने कठुआ रेप केस के चलते इस्तीफा दे दिया। - फाइल
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए India News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From National
Recommended
Live Hindi News
DB Special: नोटबंदी से पहले के मुकाबले 44% ज्यादा हो रहे कार्ड से पेमेंट, फिर भी एटीएम से निकासी 3% ही घटी 11 mins बारात ले जा रहा ड्राइवर बिना हैंडब्रेक लगाए मोबाइल पर बात करने उतरा, कार नाले में गिरने से 7 की मौत 27 mins ऑनलाइन बिक रहे 10, 50 और 200 रुपए के नए नोट, एक रुपए के नोटों की गड्डी 525 रुपए में 4 mins हिट एंड रन केस: सलमान को राहत, मुंबई सेशंस कोर्ट ने रद्द किया गिरफ्तारी वारंट 30 mins DB SPL: सीरिया संकट गहराया तो और महंगे होंगे सोना, जीरा और क्रूड 13 mins स्वाति मालीवाल आज अनशन तोड़ेंगी, दुष्कर्म पर अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद लिया फैसला 24 mins IPL 2018 super sunday: आज अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से, वॉटसन की फॉर्म से धोनी खुश 27 mins IPL 2018 super sunday: मुंबई इंडियंस का मैच आज राजस्थान रॉयल्स से जयपुर में, इस सीजन में फीकी रही है रोहित की टीम 28 mins IPL 2018 RCB vs DD Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीती, दिल्ली डेयर डेविल्स को 6 विकेट से हराया 50 mins नीरव-माल्या जैसे भगोड़ों की जब्त हो सकेगी संपत्ति, आर्थिक अपराधियों के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी 25 mins मरने के बाद आपका पैसा किसे देगा बैंक, ये 1 काम नहीं करने पर फैमिली होती है परेशान 26 mins स्मार्टफोन की बिक्री कम होने से एप्पल का शेयर 7% लुढ़का, 2 दिन में गंवाए 4 लाख करोड़ 1 mins पार्टी ने उन्हें बहुत दिया, लेकिन वे एक कांग्रेस नेता की तरह पेश आए: यशवंत सिन्हा के इस्तीफे पर भाजपा 1 mins कठुआ के बाद जम्मू से एक और हिला देने वाली रेप की कहानी 6 mins बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को होगी फांसी: मोदी कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी, दो कानूनों में होगा बदलाव 14 mins नीरव-माल्या जैसे भगोड़ों की जब्त हो सकेगी संपत्ति, आर्थिक अपराधियों के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी 23 mins गर्मियों में दिन के खाने में नहीं खाना चाहिए ये 4 चीजें, जानिए क्या है वजह 54 mins रोज सुबह खाली पेट खा लें 5 भीगे बादाम, फिर देखिए इसका कमाल 56 mins पंचांग: 22 अप्रैल 2018 रविवार को है गंगा सप्तमी, जानिए आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त 47 mins पॉक्सो एक्ट में बदलाव पर सोशल मीडिया में आए ऐसे कमेंट्स, यूजर बोले, भेदभाव क्यों 47 mins 30 रुपए की ये एक चीज बाइक की पुरानी बैटरी कर देगी सही, बस ऐसे करें फिट 51 mins कठुआ रेप केस पर बयान देकर फंसे बिग बी, पूजा भट्ट ने जमकर सुनाई खरी-खोटी 55 mins B-ग्रेड फिल्म में काम करने के फैसले ने बर्बाद कर दिया इस हीरोइन का करियर 30 mins कठुआ रेप केस पर बिग बी के बयान पर भड़के यूजर, कहा- 'ये है बॉलीवुड का असली चेहरा' 35 mins संजय दत्त की कंट्रोवर्शियल लाइफ के राज़ खोलेगी ये फिल्म, इस दिन आएगी पहली झलक 27 mins इस एक्ट्रेस को बिना बताए टीवी शो से कर दिया बाहर, सेट पर पहुंची तब चला पता 48 mins स्टॉक मार्केट की गिरावट में सेफ साबित हुए ग्लोबल कमोडिटी फंड, 38% तक दिया रिटर्न 18 mins इन सॉफ्टवेयर की मदद से जेनरेट कर सकते हैं ई-वे बिल, 2,500 रुपए में मिल रहा है 19 mins ये हैं 2017-18 की टॉप सेलिंग SUV, लिस्ट में तीसरे नंबर पर बोलेरो का नाम 23 mins Tech in gadgets: बैटरी नहीं होती जिम्मेदार, स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग के ये हैं 3 दुश्मन 32 mins