नई दिल्ली. गाजियाबाद में पासपोर्ट सत्यापन के लिए घर आए उत्तर प्रदेश पुलिस के अफसर ने गुरुवार को एक महिला के साथ अभद्रता की। महिला ने ट्वीट में आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि मैंने आपका सत्यापन कर दिया, अब मुझे क्या दे सकती हो। फिर उसने गले लगने के लिए कहा। महिला ने ट्विटर पर आपबीती बताते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की है।
पुलिसकर्मी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को खतरा है। देवेंद्र सिंह नाम का अफसर सत्यापन के लिए घर आया था। उसकी हरकतों से मैं डर गई, मैंने अपने हेल्पर से कहा कि जब तक सिपाही चला न जाए वो वहीं रुके। साफ जाहिर था कि पुलिसकर्मी जानबूझकर सत्यापन में देरी कर रहा था ताकि उसे घर में रुकने का और वक्त मिल जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.