नई दिल्ली. ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की किचन में अपने लिए तैयार होने वाले खाने के तरीके व साफ-सफाई पर खुद नजर रख सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी ने लाइव स्ट्रीमिंग सिस्टम तैयार कर दिया है, जो बुधवार से शुरू हो चुका है।
पैकेजिंग की सुविधा भी जांच सकेंगे : रेलवे को उम्मीद है कि यह कदम भोजन संबंधी कमियों को दूर करने में काफी मददगार साबित होगा। ऐसे में मुसाफिर जान सकेंगे कि उनके लिए खाना किस तरह तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पैकेजिंग के लिए किस तरह की सुविधा है।
लाइव स्ट्रीमिंग ऐसे देख सकेंगे : लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए मुसाफिरों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट (Irctc.co.in) पर सबसे नीचे गैलरी सेक्शन में जाना होगा। यहां वीडियो टैब पर क्लिक करने से Click Here For Live Streaming of IRCTC Kitchens - Pilot लिंक मिलेगा। यहां से सभी जोन में मौजूद किचन का जायजा लिया जा सकता है। इस लिंक पर साउथ जोन, नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के किचन के वीडियो मौजूद हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.