नई दिल्ली. अगर आप रिजर्वेशन टिकट पर सफर कर रहे हैं और आपके पास आधार कार्ड नहीं है। तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आधार कार्ड की जगह आप टीटी को मोबाइल फोन में मौजूद ई-आधार कार्ड दिखा सकते हैं। जो किसी भी आरक्षित श्रेणी में सफर के दौरान मान्य होगा। ई- आधार आधार कार्ड का ही डिजिटल वर्जन है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन (UIDAI) ने एम - आधार एप लॉन्च किया है।
आधार का ऐप से लिंक होना जरूरी
इस ऐप से केवल वही आधार कार्ड डाउनलोड़ किए जा सकते हैं जो इस ऐप से लिंक हैं। आपको एक खास बात बता दें कि केवल वही आधार कार्ड मान्य होंगे जो पासवर्ड डालने पर एम-आधार ऐप पर दिखाई देंगे। इसका मतलब हुआ कि आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक हो और आधार एप से लिंक हो तभी यह संभव हो पाएगा।
ऐसे करें डाउनलोड : अगर आप ई-आधार सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले uidai.gov या फिर eaadhar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
- यहां पर पूछी जाने वाला सारी डिटेल भरनी होगी। जिसमें आपका नाम पता होगा।
- आपको 12 अंकों का आधार नंबर के साथ ही 28 अंकों की नामांकन संख्या डालनी होगी।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।
- आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- इसका प्रयोग करके आप ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
- यह पासवर्ड डालने के बाद ही खुलेगा।
मोबाइल पर MAadhar App ऐसे करें इंस्टाल
अगर आप अपने मोबाइल पर MAadhar App इंस्टाल करना चाहते हैं तो ये काम बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको google play store से अपने मोबाइल में MAadhar App इंस्टाल करना होगा। ध्यान रखे कि यह ऐप एंड्रॉयड मोबाइल के वर्जन 5.0 और उसके बाद के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए है।
- सबसे पहले google play store पर जाएं और MAadhar App लिखें।
- ऐप दिखने के बाद इसे डाउनलोड पर क्लिक करें।
- डाउनलोड होने के बाद एप खोलें और पासवर्ड बनाएं।
- अगली स्लाइड पर अपना आधार नंबर डालें।
- पांच स्टेप्स के बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा।
- OTP डालने के बाद आपकी आधार प्रोफाइल तैयार होगी उसके बाद आप बायोमैट्रक डाटा को लॉक/ अनलॉक कर पाएंगे।
पासवर्ड ऐसा बनाएं
ई-आधार के लिए पासवर्ड बनाए के लिए इन बातों को थोड़ा समझ लें। पासवर्ड बनाते समय नाम के पहले वाले चार अक्षर और जन्म की दिनांक को इसमें शामिल करें।
ऐसे समझें -
नाम - पंकज
जन्म - 19-06-1989
तो पासवर्ड ऐसे बनाएं - PANK1989
एम-आधार ऐप में क्या है खास
यह ऐप मोबाइल में आपकी आधार पहचान जारी करने में लाभ देता है।
इस पर अपडेट किए गए आधार प्रोफाइल को क्यूआर के माध्यम से देख सकते हैं।
इसके माध्यम से सरकारी काम में आपको कई तरह की मदद मिलेगी
आपको आधार एप से भी लिंक होना जरूरी है तभी काम करेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.