- Hindi News
- National
- The Woman Lost Her Hands In The Grenade Blast, The Doctors Left The Hand Bone Out; This Was The Success Of Typing Thesis
ग्रेनेड धमाके में महिला ने हाथ खोए, डॉक्टरों ने गलती से हाथ की हड्डी बाहर छोड़ दी; इसी से थीसिस टाइप कर सफलता पाई
मंगलवार को अपने जन्मदिन पर मालविका ने अपने भाषण के हिस्से ट्विटर पर शेयर किए हैं जो वायरल हो रहे हैं।
- बीकानेर की रहने वाली 30 साल की मालविका अय्यर यूएन में भाषण दे चुकी हैं, जन्मदिन पर शेयर किए बीते हुए मुश्किल हालात
- डिसएबिलिटी एक्टीविस्ट और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ग्लोबल शेपर हैं, कमजोरी को काबिलियत बनाकर पाई सफलता