सेंट्रल मेक्सिको के एक बार में गुरुवार को फायरिंग हुई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने बार में घुसते ही अंधाधुंध गोलियां चलना शुरू कर दिया। इस दौरान बार में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। कुछ लोग भागते हुए भी दिखाए दे रहे हैं। गोलियां चलने के आवाज भी काफी साफ सुनाई दे रही है।
जांच में जुटी पुलिस
एक पुलिस ऑफिसर ने कहा- हमले की सूचना मिलते ही हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक इस गोलीबारी की असल वजह पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि ये एक गैंगवार था। बदले की भावना के चलते अंजाम दिया गया है। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।
मार्च में हुई ऐसी ही घटना में 19 लोगों की मौत
मेक्सिको में 2007 से खराब हालात
मेक्सिको में गोलीबारी की घटनाएं आम हैं। इसकी वजह ड्रग्स तस्करी को माना जाता है। इन घटनाओं में शामिल गिरोहों के बीच इस तरह के गैंगवार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। मेक्सिको में 2007 के बाद से हिंसा और गैंगवार जैसे अपराधों में बढ़ोतरी हुई। 2007 में ड्रग माफियाओं से लड़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति फेलिप काल्डेरन ने सेना को पर उतार दिया था। इसके बाद से मेक्सिको में हिंसा तेज हो गई थी, जो आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.