दुनियाभर के कई देशों में कोरोना से हालात बेहद खराब हैं। जापान में एक महीने में 10 हजार मौतें हुई हैं। यह जापान में कोरोना से हुई मौतों का नया रिकॉर्ड है। देश में नवंबर 2022 से ही कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। दिसंबर में 7 हजार 600 से ज्यादा मौतें हुई थीं।
शनिवार को जापान में 54 हजार 800 नए मामले सामने आए, जिनमें 533 गंभीर मरीज हैं। जापान में 8 मई से कोरोना को नॉर्मल फ्लू की कैटेगरी में शामिल कर लिया जाएगा।
पहले जानिए भारत में क्या है कोरोना की स्थिति…
भारत में रविवार को कोरोना के 109 नए मामले सामने आए। वहीं गुजरात में एक मरीज की मौत हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,842 एक्टिव केस हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 4 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। देश में स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च कर दी है।
अब जानिए दुनिया में कोरोना की स्थिति…
चीन: इस हफ्ते करीब 50% कम मौतें
चीन में लूनर न्यू ईयर के जश्न के बीच कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल खत्म कर दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे केवल चीन ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी फिर से कोरोना फैलने की आशंका है। हालांकि चीन की हालिया रिपोर्ट बताती है कि संक्रमण की दर कम हो रही है।
चीन की हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, 20 जनवरी से 26 जनवरी के बीच कोरोना से 6,364 मरीजों की मौत हुई। एक हफ्ते पहले यह आंकड़ा 12,658 था। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो मरने वालों की असली संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है।
फ्रांस: चीनी यात्रियों के लिए 15 फरवरी तक कोरोना टेस्ट जरूरी
फ्रांस में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए 15 फरवरी तक कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। इससे पहले टेस्ट को 1 फरवरी से खत्म करने की बात कही गई थी। फ्रांस का कहना है कि चीन में कोरोना के हालात देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा, फ्लाइट में 6 साल की उम्र से बड़े सभी लोगों को मास्क पहनना भी जरूरी है।
ब्रिटेन: वैक्सीन बैन को लेकर फैली फेक न्यूज
सोशल मीडिया में कई पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ब्रिटिश सरकार 50 साल से कम उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन्स पर बैन लगा रही है। हालांकि यह पूरी तरह झूठ है। ब्रिटेन सरकार के नए फैसले के मुताबिक, 12 फरवरी से बूस्टर डोज कैम्पेन को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों के लिए वैक्सीन बैन कर दी जाएगी। जिन लोगों को मेडिकल लेवल पर इसकी जरूरत है, वे बूस्टर डोज ले सकते हैं।
अमेरिका: 61.3% केस XBB.1.5 वैरिएंट के
अमेरिका में कोरोना का सब वैरिएंट XBB.1.5 डोमिनेंट बन चुका है। देश में कोरोना के सभी मम्म्लोन में से 61.3% केसेस इसी वैरिएंट के हैं। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 49.5% था। इस वैरिएंट को पहली बार अक्टूबर में न्यूयॉर्क में डिटेक्ट किया गया था।
दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले
कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 46 लाख 43 हजार 524 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 57 हजार 380 मौतें हो चुकी हैं।
कोरोना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्च: बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी; सरकारी अस्पताल में 325 और निजी में 800 रुपए देने होंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और साइंस-टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। पूरी खबर पढ़ें...
चीन ने क्यों छिपाया कोरोना के 174 केस का डेटा: WHO और US सीनेट को शक…वुहान लैब से तो लीक नहीं हुआ कोरोना
क्या चीन में कोरोना बाकी दुनिया से अलग है? क्यों हर बार कोरोना का नाम आते ही चीन का नाम अपने आप सामने आ जाता है? क्या चीन पूरी दुनिया से कुछ छिपा रहा है? अमेरिकी सीनेट कमेटी की रिपोर्ट कहती है…हां। पूरी खबर पढ़ें...
क्या कोरोना में चीन की सख्ती सिर्फ दिखावा थी; 5 दावों की पड़ताल ताकि आज उसकी बदहाली की वजह मिले
चीन में संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। तब से अब तक शी जिनपिंग सरकार ने इससे निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए। जीरो कोविड पॉलिसी लाई गई। बेहद सख्त लॉकडाउन लगते रहे। तमाम दावों और वादों के बावजूद कोरोना कंट्रोल नहीं किया जा सका। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.