अमेरिका के प्रशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र, ब्रिटिश कोलंबिया राज्य और कनाडा में ऐतिहासिक गर्मी और लू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 हजार साल में एक बार आने वाले हीट डोम प्रभाव के कारण कनाडा समेत पोर्टलैंड, इडाहो, ओरेगन और पूर्वी वाशिंगटन भी जूझ रहे हैं। कनाडा में पिछले 4 दिन में पारा रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 49.6 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। यही कारण है कि यहां गर्मी के कारण पिछले 4 दिन में 233 लोगों से अिधक की मौत हो गई है। इसमें अकेले वैंकूवर में 130 से अधिक मौतें हुई हैं।
मृतकों में ऐसे लोग अधिक हैं, जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं थीं और बुजुर्ग थे। ओरेगॉन और वॉशिंगटन में सवा दो लाख लोग बिजली कटौती का सामना भी कर रहे हैं। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर जॉन हॉरगन ने इसे सबसे गर्म सप्ताह बताया है। कनाडा में मुख्य फोरेंसिक मेडिसिन अधिकारी लिसा लापोइंट के मुताबिक, पिछले हफ्ते लू शुरू हुई थी।
इसके बाद ब्रिटिश कोलंबिया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन ने मौतों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। आमतौर पर चार दिन में 130 मौतें दर्ज होती हैं। शुक्रवार से सोमवार तक 233 मौतों की सूचना मिली। उधर, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद में 29 जून को अधिकतम 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
क्या है घातक हीट डोम प्रभाव
ऐसा क्यों
विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक के ऊपर उच्च दबाव वाला वायुमंडलीय विक्षोभ बना है। इसी से तापमान बढ़ा है।
टीकाकरण केंद्र बंद किए
कनाडा के पर्यावरण विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि लंबे समय तक, खतरनाक और गर्मी की लहर इस सप्ताह तक बनी रहेगी। यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने भी कहा कि लोग ठंडी जगह पर रहें। गर्मी के कारण वैंकूवर ने स्कूलों और कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों बंद कर दिया गया है। पोर्टलैंड में सार्वजनिक परिवहन रोकना पड़ा है।
एसी वाले सिनेमा हॉल फुल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.