कैलिफोर्निया में फायरिंग में 3 की मौत, 4 घायल:इस महीने मास शूटिंग की छठवीं घटना; पिछले हफ्ते मारे गए थे 10 लोग

कैलिफोर्निया2 महीने पहले
कैलिफोर्निया के बेवर्ली क्रेस्ट इलाके में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में मास फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। लॉस एंजेलिस पुलिस ने बताया कि शूटिंग शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2.30 बजे यहां के पॉश इलाके बेवर्ली क्रेस्ट में हुई।

मारे गए तीनों लोग एक गाड़ी में बैठे हुए थे, जबकि घायल हुए 4 लोग कार के बाहर खड़े थे। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, इस महीने कैलिफोर्निया में फायरिंग की ये छठवीं घटना है।

शूटिंग की वजह की जानकारी नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक शूटिंग के पीछे के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हमलावर के पकड़े जाने की पुष्टि भी नहीं की है। हमले में मारे गए लोगों के नाम भी अब तक जारी नहीं किए गए हैं।

यह वीडियो कैलिफोर्निया में 21-22 जनवरी की दरमियानी रात हुई मास शूटिंग के बाद की है।
यह वीडियो कैलिफोर्निया में 21-22 जनवरी की दरमियानी रात हुई मास शूटिंग के बाद की है।

एक हफ्ते पहले मारे गए थे 10 लोग
अमेरिका के कैलिफोर्निया में 21-22 जनवरी की दरमियानी रात मास शूटिंग की घटना हुई। यहां मोंटेरी पार्क इलाके में स्थित एक डांस हॉल में चाइनीज न्यू ईयर सेलिब्रेशन चल रहा था। तभी एक हमलावर ने यहां अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 5 महिलाएं थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

24 जनवरी को कैलिफोर्निया में दो जगहों पर मास फायरिंग में 8 की मौत
कैलिफोर्निया में 24 जनवरी को दो लोकेशन पर मास फायरिंग की घटना हुई। इसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी। पहली वारदात हाफ मून बे इलाके में हुई। यहां हमलावर ने दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। शेरिफ ने बताया कि मास शूटिंग के बाद 67 साल के जहाओ चुनली नाम के संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके पास से हमले के दौरान इस्तेमाल की गई गन भी बरामद कर ली गई।

कैलिफोर्निया में हाफ मून बे में मास शूटिंग की घटना के बाद वहां मौजूद लोग।
कैलिफोर्निया में हाफ मून बे में मास शूटिंग की घटना के बाद वहां मौजूद लोग।

वहीं, दूसरी वारदात कैलिफोर्निया के ओकलैंड में हुई। यहां सोमवार रात को हुई गोलीबारी की घटना में 7 लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक घटना एक गैस स्टेशन पर हुई। इसमें कई लोगों ने गोलियां चलाई थी।

जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उसे वहां कोई नहीं मिला। हालांकि कुछ ही देर बाद अलग-अलग अस्पतालों से लोगों के गोली लगने से घायल होने की जानकारी मिलने लगी। पुलिस की जांच में पता चला की सभी लोग गैस स्टेशन पर मौजूद थे। एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई थी। यह कैलिफोर्निया में एक दिन में दूसरा शूटिंग का मामला रहा।

कैलिफोर्निया के ओकलैंड में शूटिंग के बाद गैस स्टेशन के बाहर की तस्वीर।
कैलिफोर्निया के ओकलैंड में शूटिंग के बाद गैस स्टेशन के बाहर की तस्वीर।

ये खबरें भी पढ़ें...

अमेरिका के वॉलमार्ट में फायरिंग:हमलावर समेत 7 लोग मारे गए, चश्मदीद बोला- मैनेजर ने स्टाफ पर गोलियां बरसाईं

दो महीने पहले अमेरिका के वर्जीनिया में वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग हुई। घटना में 7 लोग मारे गए। इनमें हमलावर भी शामिल था। एक चश्मदीद ने बताया कि स्टोर के एक मैनेजर ने ही अपने स्टाफ पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पूरी खबर यहां पढ़ें...

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में फायरिंग, 5 लोगों की मौत; मरने वालों में पुलिस अधिकारी भी शामिल

अमेरिका के यहां नॉर्थ कैरोलिना के रैले में फायरिंग की घटना हुई। हमले में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस ऑफिसर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें