लंदन से भास्कर के लिए मोहम्मद अली
भारतीय साड़ियां यूरोपीय फैशन इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं। साड़ियों के बढ़ते फैशन को देखते हुए 19 मई को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आयोजित हो रहे फैशन शो ‘द ऑफबीट साड़ी’ में मॉडल साड़ियों में रैंपवॉक करेंगी। इस शो के जरिए दुनिया साड़ियों के उस नए फैशन से रू-ब-रू होगी, जो ट्रेंड में है।
इस शो को डिजाइन म्यूजियम आयोजित कर रहा है। यह अपनी तरह का ब्रिटेन का सबसे बड़ा फैशन शो होगा। इस शो में भारत से 90 प्रकार की साड़ियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जाने-माने फैशन स्टूडियो से लेकर नए डिजाइनर्स हिस्सा लेंगे। इसमें वह साड़ी भी होगी, जो मेट गाला फैशन शो में पहली बार पहनी गई थी और वह साड़ी भी जिसे लेडी गागा ने 2010 में पहना था।
जालीदार साड़ी भी होगी
इसे फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी ने तैयार किया था। इस शो में अबु जानी और संदीप खोसला की तैयार की गई वह जालीदार साड़ी भी होगी जिसे 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने पहना था। दरअसल आज की युवा पीढ़ी ने साड़ी को हाथोहाथ लिया है। यह पारंपरिक परिधान नहीं रह गई। अब दुनियाभर में साड़ियों को लड़कियां और महिलाएं नए-नए स्टाइल में पहन रही हैं। फेस्टिवल के आयोजकों ने दैनिक भास्कर से कहा- पिछले कुछ सालों में साड़ी का रूप बदला है।
साड़ियों के डिजाइन की वैश्विक पहचान बनेगी
डिजाइनर साड़ी से कई अलग-अलग ड्रेस बना रहे हैं। साड़ी गाउन से लेकर रेडी टू वियर साड़ी तक बाजार में पहुंच गई हैं। यहां तक कि अब तो स्टील के धागों की बनी साड़ियां भी आने लगी हैं। अब डिजाइनर साड़ियों के धागों पर खूब प्रयोग कर रहे हैं। प्रदर्शनी की क्यूरेटर प्रिया खानचंदानी कहती हैं- 5 हजार साल पुराने परिधान पर इतिहास में इस वक्त सबसे ज्यादा प्रयोग हो रहे हैं। इस फेस्टिवल से भारतीय साड़ियों के डिजाइन की वैश्विक पहचान बनेगी।
शर्ट के साथ पहनी जा रही साड़ी, हाइब्रिड साड़ियों का क्रेज
अब साड़ी के पहनने के तरीके में भी बदलाव आया है। हाइब्रिड साड़ियां फैशन में हैं। डिजाइनर दीक्षा खन्ना की तैयार की गई साड़ी ब्लाउज की जगह शर्ट के साथ पहनी जा रही है। इस फैशन इवेंट की तैयारी कर रहे डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी कहते हैं- मैंने कोशिश की है कि मेरी बनाई साड़ियों की डिजाइन में भारतीयता नजर आए। अपने जैसा महसूस हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.