• Hindi News
  • International
  • Accident In Iraq; Massive Fire In Nasiriya's Covid Hospital; 39 Killed, More Than 20 Injured

इराक में दर्दनाक हादसा:नसीरिया शहर के कोविड अस्पताल में आग लगने से 58 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल; ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट से हादसा होने का अनुमान

नसीरिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया में अल-हुसैन कोविड हॉस्पिटल में सोमवार को भीषण आग लग गई। इसमें 2 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 58 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग कोविड वार्ड में एक ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट की वजह से लगी। मरने वाले लोगों को इराक के नजफ में दफनाया गया।

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई। इसमें नसीरिया हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधकों को सस्पेंड करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया।

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को नजफ में दफनाया गया। फोटो में शवों के पास बैठकर दुआ पढ़ते लोग।
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को नजफ में दफनाया गया। फोटो में शवों के पास बैठकर दुआ पढ़ते लोग।
हादसे के शिकार लोगों के शवों को ट्रक में रखकर नजफ ले जाया गया।
हादसे के शिकार लोगों के शवों को ट्रक में रखकर नजफ ले जाया गया।

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
हादसे के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड अस्पताल से जलते हुए शवों को बाहर निकाला। इस दौरान निकाले गए कई मरीज धुएं के कारण बुरी तरह खांस रहे थे। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

शवों को दफनाए जाने के दौरान पास खड़ होकर देखता एक व्यक्ति। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी कई लोग लापता हैं।
शवों को दफनाए जाने के दौरान पास खड़ होकर देखता एक व्यक्ति। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अभी कई लोग लापता हैं।

पहले भी आग लगने से 82 लोगों की मौत हुई थी
इससे पहले अप्रैल में बगदाद के कोरोना अस्पताल में भी आग लग गई थी जिसमें 82 लोगों ने जान गंवाई थी, जबकि 110 लोग घायल हो गए थे। युद्ध और प्रतिबंधों से पहले ही नष्ट हो चुके इराक का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले ही मुश्किलों का सामना कर रहा है। यहां इस महामारी से अब तक 14.38 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 17,592 लोगों की मौत हुई है।

हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग इकट्‌ठा हुए। अप्रैल में भी बगदाद के कोरोना अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हुई थी।
हादसे में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग इकट्‌ठा हुए। अप्रैल में भी बगदाद के कोरोना अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हुई थी।
खबरें और भी हैं...