सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास आतंकी हमला:4 लोगों की मौत; एक दिन पहले सेना ने 100 आतंकी मारे थे

मोगादिशु4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर 29 अक्टूबर की है। एजुकेशन मिनिस्ट्री के बाहर धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी और 300 लोग घायल हुए थे। - Dainik Bhaskar
यह तस्वीर 29 अक्टूबर की है। एजुकेशन मिनिस्ट्री के बाहर धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी और 300 लोग घायल हुए थे।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार की शाम एक होटल में आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है। यह हमला राष्ट्रपति भवन के पास विला रोज होटल में हुआ है। इस हमले में पर्यावरण मंत्री हिरसी बाल-बाल बचे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद घायल हो गए हैं।

दरअसल, शनिवार को ही देश की मिलिट्री ने अल-शबाब के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी और 100 आतंकियों को मार गिराया था, ऐसे में माना जा रहा है कि बदला लेने के लिए फिर होटल में हमला हुआ है।

एक महीने में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 2 कारों में धमाके हुए थे, जिसमें 100 की मौत और 300 लोग घायल हो गए थे।

यह राष्ट्रपति भवन के सामने एक सुनसान सड़क की तस्वीर है। यहीं पर होटल विला रोज है।
यह राष्ट्रपति भवन के सामने एक सुनसान सड़क की तस्वीर है। यहीं पर होटल विला रोज है।

कई आतंकियों के होने की संभावना
पुलिस के मुताबिक, इस होटल में अधिकतर मंत्री और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं। यहां रविवार की शाम अचानक एक विस्फोट हुआ और गोलियां चलने लगीं। कई अधिकारी अभी भी फंसे हुए हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि होटल में कितने आतंकी घुसे हुए हैं। लेकिन, कई आतंकियों के होने की संभावना है।

पुलिस ने होटल से भारी संख्या में लोगों को बाहर निकाल लिया है। हालांकि, अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। आतंकियों को मारने के लिए पुलिस के साथ-साथ कई स्पेशल एजेंसियां पहुंच गई हैं।

एक दिन पहले सेना ने 100 आतंकी मारे
सोमालिया की सेना ने शनिवार को सेंट्रल शबेले क्षेत्र में एयर स्ट्राइक करके आतंकी संगठन अल-शबाब के 100 आतंकी को मार गिराया। इनमें 12 कमांडर थे। मिनिस्टर अल-अदाला ने जानकारी देते हुए कहा था कि हमें खबर मिली थी कि ये आतंकी सरकारी अधिकारियों और सेना पर बड़ा हमला करने वाले हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। इस हमले को रोकने के लिए हमने एयर स्ट्राइक की। शबेले के पास महास जिले के कमिशनर मुमिन मोहम्मद हलाने ने कहा- मैंने 16 आतंकियों के शव देखे। इनके पास से सेना को कई हथियार बरामद हुए हैं।

पिछले 4 महीने में 4 बड़े आतंकी हमले हुए...

1. 29 अक्टूबर को मिनिस्ट्री के बाहर 2 कारों में ब्लास्ट

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एजुकेशन मिनिस्ट्री के बाहर धमाका हुआ। 29 अक्टूबर को हुए इस धमाके में अब तक 100 लोगों की मौत हो गई। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए। राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब पर हमले के आरोप लगाए थे। हादसे में महिलाओं, बुजुर्ग लोगों समेत कुछ बच्चों की मौत हो गई थी।

2. 24 अक्टूबर को किसमायो शहर में आतंकी हमला

24 अक्टूबर को किसमायो शहर के होटल में आतंकी हमला हुआ था। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी। 47 लोग घायल हुए थे। इसी तरह का आतंकी हमला अगस्त 2022 हुआ था। 21 अगस्त को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकियों ने हयात होटल में घुसकर फायरिंग कर दी थी। 20 लोगों की मौत हो गई थी।

3. 20 अगस्त को हयात होटल में हमला

20 अगस्त को आतंकियों ने हयात होटल में घुसकर फायरिंग की थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हुए थे। पहले हयात होटल के बाहर खड़ी 2 कारों में ब्लास्ट हुए। इसके बाद आतंकी होटल में घुसे और लोगों के बीच फायरिंग शुरू कर दी थी।

क्या है अल-शबाब?

मोगादिशू शहर यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स के कब्जे में था, जो कि शरिया अदालतों का एक संगठन था। इसका मुखिया शरीफ शेख अहमद था। 2006 में इथियोपिया की सेना ने इस संगठन को हरा दिया और अल-शबाब का जन्म हुआ। अल-शबाब यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स की ही एक कट्टरपंथी शाखा है।