• Hindi News
  • International
  • America, Identify And Delete The Account For Hate Massage, Whatsapp Will Be Closed 20 Accounts Every Month

अपशब्द बोलने वालों की पहचान करने मशीन लर्निंग तकनीक विकसित करेगा वॉट्सएप, 30 दिन में 20 लाख यूजर्स बैन होंगे

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।
  • दुनियाभर में वॉट्सएप के 150 करोड़ यूजर्स हैं
  • दिसंबर 2019 से यह तकनीक काम करने लगेगी

सैन फ्रांसिस्को.  ग्लोबल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप अब मशीन लर्निंग तकनीक से भड़काऊ पोस्ट और मैसेज में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की पहचान करेगा। इसके बाद लगातार सेवा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का अकाउंट तुरंत डिलीट किया जा सकेगा। यह तकनीक दिसंबर 2019 से काम करने लगेगी। इसके अंतर्गत हर महीने 20 लाख अकाउंट बंद होंगे।

1) सख्त कार्रवाई करने का फैसला

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नियम तोड़ने वाले यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तकनीक विकसित करने का निर्णय लिया था। दुनियाभर में वॉट्सएप के 150 करोड़ यूजर्स हैं।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सएप ने शनिवार को कहा- हमने इस प्लेटफॉर्म को निजी मैसेज भेजने के लिए डिजाइन किया था।

वॉट्सएप को भारी तादाद में मैसेज भेजने और दुरुपयोग के लिए नहीं बनाया गया। ऑटोमेटेड मैसेजिंग को रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे, जिसके तहत हर महीने 20 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।