अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या ने पिछली लहर के पीक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। US डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेस ने बताया कि रविवार को देश के अस्पतालों में 1,42,388 संक्रमित भर्ती थे, जबकि पिछली लहर के पीक में 14 जनवरी को 1,42,315 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए थे।
चिंता की बात यह भी है कि पिछले दो हफ्ते के औसत से 83% ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीजों की उम्र 60 साल से कम है। 60 साल से ऊपर के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद अभी भी पिछले साल से कम है। अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो किसी और बीमारी का इलाज कराने पहुंचे थे और जांच के दौरान संक्रमित मिले थे।
अमेरिका-ब्रिटेन का न्यू नॉर्मल प्लान
कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों के वैज्ञानिकों ने नया न्यू नॉर्मल प्लान तैयार किया है। वायरस से प्रभावित दोनों देशों के वैज्ञानिकों का मानना है कि अब लगभग दो साल बाद वायरस के सफाए की सोच खत्म करनी होगी। इसकी जगह वायरस के साथ मुकाबले की बेहतर रणनीति बनानी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के लिए उनके सलाहकार रहे तीन वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट तैयार की है।
ब्रिटेन में लॉकडाउन नहीं, टेस्टिंग पर जोर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन के लिए वित्त मंत्री ऋषि सुनाक और शिक्षा मंत्री नदीम जाहावी ने रिपोर्ट बनाई है। दोनों देशों में बनाई गई रिपोर्ट में लॉकडाउन की आशंकाओं को खारिज कर वैक्सीन और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया है। साथ ही ब्रिटेन और अमेरिका में स्कूल और कॉलेज फिलहाल बंद नहीं करने का निर्णय किया गया है। स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
ब्रिटेन में अस्पतालों के लिए 5 लाख करोड़
ब्रिटेन में 5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त जारी किए हैं। अमेरिका और ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के कारण शुरुआती दौर में आई केसों में तेजी अब उतार पर है। अमेरिका में जहां सप्ताह भर पहले लगभग 7 लाख मामले आ रहे थे, वहां रविवार को तीन लाख ही केस आए। इसी प्रकार ब्रिटेन में भी, जहां 4 जनवरी को एक दिन में रिकॉर्ड 2.18 लाख केस आए, अब ये आंकड़ा हर दिन उतार पर है। ब्रिटेन में रविवार को कोरोना के 1.41 लाख नए केस आए।
अमेरिका: आइसोलेशन की अवधि 10 से 5 दिन की
ब्रिटेन: घटते केस, चौथी डोज पर अभी विचार नहीं
युगांडा: दुनिया का सबसे लंबा 22 माह का स्कूल शटडाउन खत्म
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.