NSA डोभाल- बैरो की मीटिंग में अचानक पहुंचे PM सुनक:स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को बढ़ाने में सहयोग का भरोसा दिलाया, भारतीय हाईकमिशन ने जानकारी दी

लंदन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
PM सुनक ने दोनों देशों के बीच ट्रेड, डिफेंस, एस एंड टी में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर बात की। - Dainik Bhaskar
PM सुनक ने दोनों देशों के बीच ट्रेड, डिफेंस, एस एंड टी में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर बात की।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल और उनके ब्रिटिश समकक्ष टिम बैरो के बीच लंदन में हुई बैठक में शामिल हुए। भारतीय हाईकमिशन ने डोभाल की सुनक से मुलाकात की जानकारी दी। NSA डोभाल का लंदन दौरा मंगलवार को वॉशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से मुलाकात के ठीक बाद हुआ।

हाईकमिशन ने ट्वीट किया- NSA सर टिम बैरो और एम. डोभाल की मुलाकात में पीएम ऋषि सुनक भी कुछ देर के लिए शामिल हुए। ट्रेड, डिफेंस, एस एंड टी में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को बढ़ाने में ब्रिटिश सरकार के समर्थन से जुड़ा पीएम का आश्वासन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें सर टिम के भारत दौरे का इंतजार रहेगा।

NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की थी
NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की थी

NSA डोभाल ने ब्लिंकन से भी की थी मुलाकात
हफ्ते की शुरुआत में NSA डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी। साथ ही उन्होंने बाइलेटरल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को और गहरा करने पर भी जोर दिया।

पिछले साल NSA बने हैं टिम बैरो
टिम बैरो को पिछले साल सितंबर में UK के NSA के तौर पर चुना गया था। बैरो इससे पहले विदेश, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस के पॉलिटिकल डायरेक्टर रह चुके हैं। साथ ही दूसरे परमानेंट अंडर-सेक्रेटरी भी थे। भारत और UK एक दूसरे के साथ रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। दोनों देशों ने ट्रेड समझौते के लिए 6 दौर की बातचीत भी पूरी कर ली है और जल्द ही इसका अगला दौर शुरू होगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

चीनी टेक्नोलॉजी का मिलकर मुकाबला करेंगे भारत-US:NSA अजीत डोभाल, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की मौजूदगी में iCET डील हुई

भारत और अमेरिका के बीच इनीशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी ( iCET) डील हुई। इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन की मुलाकात हुई। डोभाल इस डील के लिए 30 जनवरी को वॉशिंगटन पहुंचे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि इस डील के जरिए दोनों देश चीन के सेमीकंडक्टर्स, मिलिट्री इक्विपमेंट्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का मुकाबला कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें...

मोदी लगातार तीसरे साल दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता:अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 7वें और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक 16वें नंबर पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पूरी खबर पढ़ें...

लंदन में भारतीय प्रवासियों का BBC मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन:PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विरोध; US में भी हुए प्रोटेस्ट

ब्रिटेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों ने लंदन में BBC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के लिए BBC मुख्यालय के बाहर इकट्ठे हुए। ये लोग तिरंगा और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़े...