• Hindi News
  • International
  • Big Test Of Vaccination, 30 Thousand New Patients Are Getting Daily, The Number Of Patients Admitted In Hospitals And Deaths Is Less

ब्रिटेन अनलॉक को तैयार:टीकाकरण की बड़ी परीक्षा, रोजाना 30 हजार नए मरीज मिल रहे, अस्पतालों में भर्ती मरीज और मौतों की संख्या कम

लंदन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
21% वयस्कों ने कोरोना के टीके की कम से कम एक डोज ली है। - Dainik Bhaskar
21% वयस्कों ने कोरोना के टीके की कम से कम एक डोज ली है।

ब्रिटेन 19 जुलाई से अनलॉक होने जा रहा है। जॉनसन सरकार इस अनलॉक को कोरोना टीकाकरण रणनीति की कड़ी परीक्षा के तौर पर देख रही है। ब्रिटेन में 66% वयस्कों का पूर्ण कोरोना टीकाकरण हो चुका है। 21% वयस्कों ने कोरोना के टीके की कम से कम एक डोज ली है।

ब्रिटेन में रोज औसतन 30 हजार नए मरीज मिल रहे हैं। लेकिन अस्पतालों में भर्ती हो रहे नए मरीज की संख्या और मौतें कम हैं। अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक एक हजार मामलों में औसतन 81 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे। जबकि 18 मौतें हुईं थी। अप्रैल 2021 के बाद से एक हजार मामलों में 45 मरीज भर्ती हुए। जबकि 4 मौतें हुईं।

ब्रिटेन में 7 दिनों में कोरोना से 168 मौतें दर्ज
ब्रिटेन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 12 जुलाई तक के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, सात दिनों में 168 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि नवंबर 2020 में एक हफ्ते में 2,400 मौतें दर्ज की गई थीं। तब ब्रिटेन में टीकाकरण नहीं शुरू हुआ था। फिलहाल, सरकार की सबसे बड़ी चिंता बढ़ते हुए नए मरीज हैं। ब्रिटेन में सात दिन में ही कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

नीदरलैंड्स: बाजार-नाइट क्लब खुले, कोराना के मामले 500% बढ़े
नीदरलैंड्स में इस हफ्ते कोरोना के मामले 500% बढ़ गए हैं। कारण यह है कि सरकार ने बाजार पूरी तरह खोल दिए हैं। मंगलवार को 7,821 नए मरीज मिले। एक हफ्ते में यहां 51,866 मरीज मिले हैं। जबकि 71,956 सक्रिय मरीज हैं।

खबरें और भी हैं...