80 लाख जनसंख्या वाले नानजिंग शहर में इतनी धुंध हुई कि 50 मीटर दूर का दिखना बंद हुआ

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • नानजिंग में अचानक धुंध बढ़ने के कारण कई उड़ानें रद्द कीं
  • स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट जारी किया, लोगों को घर में रहने की सलाह

बीजिंग.  चीन के 80 लाख जनसंख्या वाले नानजिंग शहर को फाइनेंशियल और कॉमर्शियल केंद्र के तौर पर जाना जाता है। इसी सप्ताह से यहां का मौसम बदल गया है। इतनी धुंध छा गई है कि 50 मीटर की दूरी का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। नानजिंग में अचानक धुंध बढ़ने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। वहीं, धुंध के चलते स्थानीय लोग नानजिंग शहर को ‘वंडरलैंड’ भी कह रहे हैं। 

 

नानजिंग शहर ऊंची इमारतों के लिए जाना जाता है। शहर में सबसे छोटी बिल्डिंग जिनलिंग होटल (364 फीट ) और सबसे ऊंची 66 मंजिला इमारत जिफेंग टावर (1476 फीट) है। धुंध बढ़ने से ये इमारतें भी ढंक गई हैं।

 

धुंध अगले सप्ताह तक कम हो सकती है
नानजिंग शहर चीन के सबसे तेजी से बढ़ रहे शहरों में से एक है। यहां प्रतिदिन ऊंची इमारतें बन रही हैं। इससे धुंध बढ़ रही है। मौसम ‌विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक शहर का धुंधला मौसम कम होने की उम्मीद है।