चीन में एक निजी कंपनी के प्लांट में आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट मीडिया के हवाले से यह खबर मिली है। हादसे में दो लोग घायल हैं, वहीं दो लापता हैं। जांच एजेंसियों को आग के पीछे साजिश का शक है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, उनके बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
एजेंसी के मुताबिक हादसा सेंट्रल चाइना के हेनान प्रांत में हुआ। घटना में दो लोग घायल भी हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने के बाद प्लांट से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है।
एजेंसी ने शहर के पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के हवाले से बताया है कि एनयांग शहर के वेनफेंग एरिया में मौजूद ट्रेड कंपनी के प्लांट में यह आग चीनी समय के मुताबिक सोमवार शाम को 4 बजकर 22 मिनट पर लगी थी। इस पर रात को करीब 11 बजे काबू पा लिया गया था।
एनयांग शहर के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की शाम को रेस्क्यू टीम को वेनफेंग एरिया में मौजूद एक ट्रेडिंग कंपनी के प्लांट में आग लगने का अलार्म मिला था। इसके तुरंत बाद म्यूनिसिपल फायर एंड रेस्क्यू स्क्वॉड ने तुरंत स्पॉट पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
फायर के साथ ही पॉवर सप्लाई, पब्लिक सिक्योरिटी, इमरजेंसी मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया थी। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। राज्य के बड़े अफसरों को भी रेस्क्यू की निगरानी के लिए बुलाया गया है। मृतकों के परिवार की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.