चीन में कोरोना की लहर का असर कम होने के बाद हालात बेहतर हो रहे हैं। शुक्रवार को चीन सरकार ने हांग कांग और मकाऊ से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी। साथ ही यात्रियों की संख्या पर लगी पाबंदी भी हटा दी। अब सोमवार से लोगों के लिए आवाजाही आसान हो जाएगी।
इधर, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) ने अनुमान लगाया है कि इस साल चीन की अर्थव्यवस्था वैश्विक विकास में एक चौथाई योगदान देगी। हालांकि कोरोना से बिगड़े हालात और प्रोपर्टी सेक्टर से जुड़ी अनिश्चितता विकास की गति को रोक सकती है।
पहले जानिए भारत में कोरोना की स्थिति…
भारत में शुक्रवार को कोरोना के 99 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी एक हजार 764 एक्टिव केस हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 4.49 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
अब जानिए दुनिया में कोरोना की स्थिति…
अमेरिका: बच्चों की मौत का बड़ा कारण है कोरोना
JAMA जर्नल में प्रकाशित एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना संक्रमण बच्चों की मौत का एक बड़ा कारण बन गया है। नवजात से 19 साल तक के लोगों में यह मौत की 8वीं सबसे बड़ी वजह है। साथ ही बच्चों की मौत की 5वीं सबसे बड़ी बीमारी है। रिसर्चर्स ने इस स्टडी के लिए डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहरों का एनालिसिस किया।
जापान: कमजोर इम्यूनिटी ने लोगों की जान ली
जापान में शुक्रवार को 39 हजार 924 नए कोरोना केसेस रिपोर्ट किए गए। वहीं एक दिन में 237 लोगों की मौत हुई। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार, जापान में कमजोर इम्यूनिटी और बूढ़ी आबादी की वजह से कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़े हैं। 20 जनवरी तक यहां मौत के मामले ब्रिटेन, अमेरिका और साउथ कोरिया से भी आगे निकल गए हैं।
साउथ कोरिया: 31 हफ्तों में सबसे कम केस
साउथ कोरिया में शुक्रवार को 14 हजार 961 नए मामले सामने आए। ये पिछले 31 हफ्तों में सबसे कम हैं। इसके पहले 1 जुलाई 2022 को सबसे कम 9 हजार 514 केस आए थे। शुक्रवार को देश में कोरोना से 30 लोगों की जान भी गई। महामारी की शुरुआत से अब तक साउथ कोरिया में 3.02 करोड़ कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।
दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले
कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 58 लाख 52 हजार 150 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 68 हजार 76 मौतें हो चुकी हैं।
कोरोना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्च: बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी; सरकारी अस्पताल में 325 और निजी में 800 रुपए देने होंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और साइंस-टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। पूरी खबर पढ़ें...
चीन ने क्यों छिपाया कोरोना के 174 केस का डेटा: WHO और US सीनेट को शक…वुहान लैब से तो लीक नहीं हुआ कोरोना
क्या चीन में कोरोना बाकी दुनिया से अलग है? क्यों हर बार कोरोना का नाम आते ही चीन का नाम अपने आप सामने आ जाता है? क्या चीन पूरी दुनिया से कुछ छिपा रहा है? अमेरिकी सीनेट कमेटी की रिपोर्ट कहती है…हां। पूरी खबर पढ़ें...
क्या कोरोना में चीन की सख्ती सिर्फ दिखावा थी; 5 दावों की पड़ताल ताकि आज उसकी बदहाली की वजह मिले
चीन में संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। तब से अब तक शी जिनपिंग सरकार ने इससे निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए। जीरो कोविड पॉलिसी लाई गई। बेहद सख्त लॉकडाउन लगते रहे। तमाम दावों और वादों के बावजूद कोरोना कंट्रोल नहीं किया जा सका। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.