• Hindi News
  • International
  • China US India (Coronavirus) Outbreak Updates | Japan South Korea Italy COVID Active Cases Latest Update

देश-दुनिया में कोरोना का खतरा:अमेरिका में कोविड इमरजेंसी को खत्म करने का विरोध, चीन में संक्रमण का असर कम हुआ

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि देश में 2020 में लागू हुई कोरोना इमरजेंसी 11 मई को खत्म कर दी जाएगी। इस फैसले पर कई हेल्थ एक्सपर्ट्स, सेलिब्रिटीज और आम जनता सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। मंगलवार को अमेरिका में ट्विटर पर ‘CovidIsNotOver’ हैशटैग भी ट्रेंड हुआ।

पहले जानिए भारत में कोरोना की स्थिति…

भारत में बुधवार को कोरोना के 111 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,783 एक्टिव केस हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 4 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अब जानिए दुनिया में कोरोना की स्थिति…

चीन: कोरोना लहर का असर कम हो रहा
चीन में दिसंबर 2022 में कोरोना का पीक आया था। इसके बाद जनवरी में यहां कोरोना केसेस का डाउनवर्ड ट्रेंड देखा जा रहा है। सरकार का कहना है कि लोगों में हर्ड इम्यूनिटी पैदा हो गई है। अस्पतालों में 90% मरीज घटे हैं। आंकड़ों के मुताबिक चीन की 80% आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी है। बुधवार को चीन ने साउथ कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्टिंग जरूरी कर दी है।

इटली: चीनी यात्रियों के लिए प्रतिबंध कम होंगे
इटली की सरकार जल्द ही चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती को कम करेगी। 28 दिसंबर 2022 को लगाए गए प्रतिबंधों में यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया था। साथ ही उन्हें फ्लाइट से 48 घंटे पहले की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना भी जरूरी था। नए ऑर्डर में एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग जरूरी के बजाय रैंडम कर दी जाएगी।

साउथ कोरिया: PM बोले- प्रतिबंध जल्द खत्म हो सकते हैं
साउथ कोरिया के प्रधानमंत्री ने बताया कि चीनी यात्रियों पर लगे वीजा रिस्ट्रिक्शंस को जल्द ही हटाया जा सकता है। वहीं नए नियमों के मुताबिक, अब देश में इंडोर प्लेसेस में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। ऐसा कोरोना के डेली केसेस में कमी आने की वजह से हुआ है।

कोरोना को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित हुए 3 साल पूरे
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 30 जनवरी को कोविड-19 को पहली बार दुनिया के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। घोषणा के तीन साल पूरे होने पर WHO ने सोंबवार को कहा कि कोरोना अब भी हम सबके लिए हाई अलर्ट है। हेल्थ एजेंसी ने बताया कि इस बीमारी ने दुनियाभर में अब तक लगभग 60 लाख 80 हजार लोगों की जान ली है। कोरोना के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए हमें अब भी सतर्क रहने की जरूरत है।

दुनिया में 67 करोड़ से ज्यादा मामले
कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 67 करोड़ 53 लाख 21 हजार 472 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। ये दुनिया में कोरोना से होने वाली पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 67 लाख 63 हजार 19 मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन लॉन्च: बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी; सरकारी अस्पताल में 325 और निजी में 800 रुपए देने होंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और साइंस-टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। पूरी खबर पढ़ें...

चीन ने क्यों छिपाया कोरोना के 174 केस का डेटा: WHO और US सीनेट को शक…वुहान लैब से तो लीक नहीं हुआ कोरोना

क्या चीन में कोरोना बाकी दुनिया से अलग है? क्यों हर बार कोरोना का नाम आते ही चीन का नाम अपने आप सामने आ जाता है? क्या चीन पूरी दुनिया से कुछ छिपा रहा है? अमेरिकी सीनेट कमेटी की रिपोर्ट कहती है…हां। पूरी खबर पढ़ें...

क्या कोरोना में चीन की सख्ती सिर्फ दिखावा थी; 5 दावों की पड़ताल ताकि आज उसकी बदहाली की वजह मिले

चीन में संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। तब से अब तक शी जिनपिंग सरकार ने इससे निपटने के लिए सख्त नियम लागू किए। जीरो कोविड पॉलिसी लाई गई। बेहद सख्त लॉकडाउन लगते रहे। तमाम दावों और वादों के बावजूद कोरोना कंट्रोल नहीं किया जा सका। पूरी खबर पढ़ें...