• Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

कोरोना दुनिया में:ब्राजील में करीब 2,000 संक्रमितों की मौत, यहां यह एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ब्राजील में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 1972 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।इससे पहले इसी महीने 3 मार्च को 1840 लोगों की मौत हुई थी।

पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना के 70,764 नए केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। यहां अब तक कोरोना से 1.12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 98.43 लाख ठीक हुए हैं और 1.68 लाख लोगों की मौत हुई है।

यह फोटो ब्राजील की है। यहां अब हर दिन अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मार्च के पहने 9 दिनों में यहां महामारी की वजह से 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह फोटो ब्राजील की है। यहां अब हर दिन अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मार्च के पहने 9 दिनों में यहां महामारी की वजह से 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ओलिंपिक में विदेश दर्शकों की एंट्री बैन
जापान की सरकार ने कोरोना की वजह से टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में विदेशी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 25 मार्च को होने वाली टॉर्च रीले की ओपनिंग सेरेमनी में भी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

एस्ट्राजेनेका की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन की 4.68 लाख डोज की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंच गई। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए भारत का आभार जताते हुए कहा कि इन टीकों से हमें जीवन बचाने और वायरस का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ मिनिस्टर को कोरोना
ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ मिनिस्टर ग्रेग हंट को संक्रमण के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हंट को वीकेंड पर एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाई गई थी। हंट के ऑफिस ने बयान जारी कर बताया कि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है और एंटीबायोटिक्स के साथ लिक्विड डाइट दी जा रही है।

दुनिया में मरीजों की संख्या 11.81 करोड़ से ज्यादा
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.81 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 38 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 3.85 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 8,000 से ज्यादा मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका29,800,212540,45120,544,686
भारत11,261,470158,07910,917,624
ब्राजील11,125,017268,5689,843,218
रूस4,342,47489,8093,932,177
UK4,228,998124,7973,315,934
फ्रांस3,932,86289,301267,539
स्पेन3,164,98371,7272,823,433
इटली3,101,093100,4792,521,731
तुर्की2,807,38729,1602,640,669
जर्मनी2,520,60972,9812,319,600

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं...