• Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

कोरोना दुनिया में:पिछले 24 घंटे में 4.6 लाख से ज्यादा केस आए; ब्राजील में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 2200 मौतें

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दुनियाभर में कोरोना का संकट एक बार फिर गहराता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 4.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 9 हजार से ज्यादा लोगों को महामारी की वजह से जान गंवानी पड़ी। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में बीते दिन 57,144 मामले मिले और करीब 1500 लोगों की मौत हुई।

उधर, ब्राजील में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते दिन यहां दुनिया में सबसे ज्यादा 80,955 नए केस आए और 2349 लोगों की मौत भी हुई। मौत के मामले में एक दिन में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 9 मार्च को यहां महामारी की वजह से 1972 लोगों की जान गई थी।

अमेरिका 10 करोड़ जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन खरीदेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ और डोज ऑर्डर करेगा। इस ऑर्डर के साथ अमेरिका में वैक्सीन ऑर्डर का आंकड़ा बढ़कर 80 करोड़ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को अमेरिका में 29 लाख लोगों को वैक्सीन का डोज दिया गया। पिछले हफ्ते ही बाइडेन ने ऐलान किया था कि मई तक अमेरिका के पास इतनी वैक्सीन होगी कि अमेरिका के हर एडल्ट को डोज दिया जा सके।

यह फोटो अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। 31 साल की सिल्विया एस्पिनोजा को कोरोना वैक्सीन लगाती हेल्थकेयर वर्कर।
यह फोटो अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। 31 साल की सिल्विया एस्पिनोजा को कोरोना वैक्सीन लगाती हेल्थकेयर वर्कर।

दुनिया को वैक्सीन तभी देंगे, जब हमारे पास सरप्लस हो : बाइडेन
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका के पास वैक्सीन की डोज सरप्लस होती है, तभी हम वैक्सीन दूसरे देशों को देना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आपदा को दीवार बनाकर रोका नहीं जाता। हम तब तक सुरक्षित नहीं हो सकते हैं, जब तक दुनिया सुरक्षित नहीं हो जाती। जब हम हर अमेरिकी को सुरक्षित नहीं कर देते, हम वैक्सीन सप्लाई करने के बारे में नहीं सोच सकते।

ओलिंपिक में विदेशी दर्शकों की एंट्री बैन
जापान की सरकार ने कोरोना की वजह से टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में विदेशी दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 25 मार्च को होने वाली टॉर्च रीले की ओपनिंग सेरेमनी में भी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

दुनिया में मरीजों की संख्या 11.88 करोड़ से ज्यादा
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.86 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 18 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका29,868,543542,33420,640,756
भारत11,305,877158,32510,947,162
ब्राजील11,205,972270,9179,913,739
रूस4,360,82390,7343,959,533
UK4,241,677125,1683,348,489
फ्रांस3,990,33189,830270,433
स्पेन3,178,44271,9612,823,433
इटली3,149,017101,1842,550,483
तुर्की2,821,94329,2272,649,862
जर्मनी2,537,04373,3642,337,000

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं...