• Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

कोरोना दुनिया में:पाकिस्तानी मंत्री बोले- देश में कोरोना की तीसरी लहर, इसके लिए वायरस का ब्रिटिश वैरिएंट जिम्मेदार

इस्लामाबाद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन सिनोफार्म की मदद से वैक्सीनेशन चल रहा है। यहां 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। - Dainik Bhaskar
पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन सिनोफार्म की मदद से वैक्सीनेशन चल रहा है। यहां 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

पाकिस्तान के प्लानिंग एंड डेवलपमेंट मिनिस्टर असद उमर ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। उमर का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है। वायरस का प्रसार ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन से हो रहा है। मंत्री ने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी उन जिलों में ज्यादा देखी गई है, जहां पाकिस्तानी-ब्रिटिश समुदाय का बड़ा हिस्सा रहता है।

सेंटर फॉर कोविड-19 रिस्पांस को लीड कर रहे उमर ने कहा कि जब इस्लामाबाद समेत उत्तरी पाकिस्तान में इसकी पुष्टि हो गई तो हमने NIH को जीनोम सिक्वेंसिंग करने के लिए कहा। बाद में उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है और उससे पता चला है कि सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन के स्ट्रेन के ही हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान में कोरोना के 2,701 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है। इनमें से 5.66 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 13,377 लोगों की मौत हुई है।

दुनिया में मरीजों की संख्या 11.92 करोड़ से ज्यादा
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.92 करोड़ से ज्यादा हो गया। 9 करोड़ 48 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

नए कोविड वैरिएंट की जांच कर रहा ब्रिटेन
कोरोना के नए वैरिएंट के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच ब्रिटेन एक और स्ट्रेन की जांच कर रहा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को बताया कि VUI-202103/01 वैरिएंट के अब तक 2 मामले पूर्वी इंग्लैंड में मिल चुके हैं। इन लोगों ने हाल ही में एंटीगुआ का सफर किया था।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस वैरिएंट में स्पाइक म्यूटेशन ई484के और एन501वाय हैं। ये दोनों कुछ समय पहले पहचाने गए वैरिएंट से जुड़े हुए हैं। इन्हें वैरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में नामित किया गया है। विभाग ने यह भी कहा है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीमों ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कर ली है। कोई भी नया केस नहीं मिला है।

लक्षण वाले कोरोना के मरीजों पर फाइजर वैक्सीन 97% असरदार
इजरायल में हुई एक स्टडी के मुताबिक, फाइजर की वैक्सीन ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों पर 97% असर दिखाया है। यह निष्कर्ष इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के जुटाए डेटा के आधार पर निकाला गया है। इजरायल में वैक्सीनेशन अभियान के डेटा के आधार पर यह भी कहा गया है कि बिना लक्षण वाले मामलों में वैक्सीन 94% तक असरदार है।

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर के चीफ मेडिकल ऑफिसर लुइस वेमार ने कहा कि इजरायल से आने वाला डेटा हमारे तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजों की पुष्टि कर रहा है। यह बताता है कि वैक्सीन कोरोना के कारण गंभीर बीमारी और मौतों को रोकने में काफी कारगर है।

नए डेटा के एनालिसिस से पता चलता है कि वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों में लक्षण के साथ कोरोना संक्रमित होने की 44 गुना ज्यादा आशंका है। साथ ही इस बीमारी से मरने की आशंका 29 गुना ज्यादा है।फाइजर ने 17 जनवरी से 6 मार्च के बीच इजरायल में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के डेटा के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। कंपनी ने कहा है कि यह स्टडी उन देशों के लिए अहम है, जो अपना वैक्सीनेशन प्रोग्राम अगले चरण में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका29,927,572543,73820,791,100
भारत11,310,426158,35710,954,732
ब्राजील11,284,269273,1249,958,566
रूस4,370,61791,2203,973,029
UK4,241,677125,1683,386,655
फ्रांस3,990,33189,830270,433
स्पेन3,178,35672,0852,857,714
इटली3,149,017101,1842,550,483
तुर्की2,835,98929,2902,659,093
जर्मनी2,548,34273,5992,345,600
खबरें और भी हैं...