अमेरिका के पेंसिलवेनिया में 2 श्वेत पुलिसवालों ने एक अश्वेत महिला के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पूरा विवाद सैंडविच में एक्स्ट्रा चीज नहीं दिए जाने से शुरू हुआ।
घटना 16 जनवरी को पेंसिलवेनिया के बटलर काउंटी में हुई। वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो पुलिसकर्मी महिला को खींचते हैं। महिला इसका विरोध करती है और उन पर चिल्लाती है, इसके बाद एक पुलिसकर्मी महिला को पकड़ता है और दूसरा गुस्से में आकर उसके चेहरे पर कई घूंसे मारता है। इस मामले में जांच की जा रही है।
मैकडॉनल्ड्स के स्टाफ में पुलिस को बुलाया
पीड़ित महिला का नाम लतिन्का हैनकॉक है। लतिन्का ने बताया कि वो सैंडविच खाने मैकडॉनल्ड्स गई थी। यहां एक्सट्रा चीज न दिए जाने पर एक वर्कर के साथ उसकी बहस हो गई। जिसके बाद स्टाफ ने पुलिस को बुला लिया। लतिन्का भी मैकडॉनल्ड्स के बाहर खड़े होकर पुलिस के आने का इंतजार करने लगी। उसने कहा कि मैं पुलिस से शिकायत करने के लिए वहां रुकी थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।
मैं बस इतना चाहती थी कि वो मुझे जमीन पर न गिराएं : हैनकॉक
पीड़िता लतिन्का हैनकॉक ने कहा- जब पुलिस आई तो मैं डर गई। मैं बस इतना चाहती थी कि वो मुझे जमीन पर न गिराएं। इसलिए मैं चुपचाप सीधी खड़ी रही। लेकिन वो मुझे खींचने लगे। मैं चाहती थी कि पुलिस जल्द से जल्द चली जाए।
ये पहली बार नहीं है जब अमेरिकी पुलिस ने किसी अश्वेत के साथ मारपीट की हो। 2020 में पुलिस ने जॉर्ज फ्लोयड को जमीन पर गिरा दिया था और उसकी गर्दन पर घुटना रख दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। 13 जनवरी को भी पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति को जमीन पर गिराकर टेजर गन से हमला किया था। इसके 4.5 घंटे बाद व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई थी।
अमेरिका में बढ़ रहा नस्लभेद
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अमेरिका में सिर्फ अश्वेत ही मारे जाते हैं। श्वेत भी मारे जाते हैं, लेकिन ‘द इकोनॉमिस्ट’ की एक रिपोर्ट में आंकड़ों के हवाले से बताया गया था- पुलिस के हाथों मारे जाने वाले श्वेतों की तुलना में अश्वेतों की संख्या 3 गुना ज्यादा है। अफसरों को सजा भी नहीं मिलती। US की जेलों में 33% कैदी अश्वेत हैं।
US में रंगभेद के इतिहास 250-300 साल पुराना
ये खबरें भी पढ़ें...
जॉर्ज फ्लॉयड की तरह फिर अश्वेत की हत्या; US पुलिस ने करंट लगाया, 30 सेकेंड गर्दन दबाई
अमेरिका में पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड की तरह एक और अश्वेत व्यक्ति की हत्या कर दी। यहां लॉस एंजेलिस पुलिस एक एक्सीडेंट के बाद अश्वेत कीनन एंडरसन को गिरफ्तार करने पहुंची थी। गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस ने उस पर टेजर गन (करंट मारने वाले गन) से हमला कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
हैवानियत के 8 मिनट 46 सेकंड : जब अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को तड़पाकर मार डाला
अमेरिका में पुलिस ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या कर दी थी। एक पुलिसकर्मी चौवेन ने 8 मिनट 46 सेकंड तक जॉर्ज की गर्दन अपने घुटने से दबाए रखी थी। हैरानी की बात ये है कि चौवेन ने फ्लॉयड की सांस रुकने के बाद भी घुटना नहीं हटाया था। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.