अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा राष्ट्रपति रहते हुए चुकाए गए टैक्स की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। रिपोर्ट में सामने आया कि जब ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद संभाला था, तब वे भारी घाटे में थे, लेकिन 2018 में चीजें पलट गईं। 2018 में उन्होंने 24.4 मिलियन डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपए) की कमाई की और 1 मिलियन का टैक्स चुकाया। 2020 में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, इस दौरान ट्रम्प की कमाई पर फिर असर पड़ा। ट्रम्प को $4.8 मिलियन का नुकसान हुआ और टैक्स की सूचना शून्य है।
ट्रम्प ने 2016 में टैक्स डिटेल जारी करने से किया था इनकार
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली हाउस वेज एंड मीन्स कमेटी ने दस्तावेजों को प्रकाशित करने के लिए 24-16 वोट दिए, जिसमें सभी रिपब्लिकन ने फैसले का विरोध किया।रिपोर्ट में टैक्स रिटर्न के मूल आंकड़े नहीं हैं, इन्हें जल्द ही जारी किया जा सकता है। गौरतलब है 2016 में ट्रम्प ने ये कह दिया था कि वे टैक्स का ब्योरा जारी नहीं करेंगे, लेकिन अब उनकी टैक्स रिपोर्ट्स सार्वजनिक की जा रही हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
ट्रम्प की कंपनी बिजनेस फ्रॉड की गुनहगार:लग्जरी अपार्टमेंट और गाड़ियों का टैक्स चोरी कराया, कोर्ट ने लगाया 13 हजार करोड़ का जुर्माना
डोनाल्ड ट्रम्प को अरबों कमाकर देने वाली उनकी खानदानी रिएल एस्टेट कंपनी द ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन को टैक्स फ्रॉड समेत कई अपराधों का दोषी पाया गया है। लगभग एक महीने तक चली सुनवाई में ज्यूरी ने ट्रम्प की कंपनी को 17 मामलों में दोषी करार दिया है। मैनहैटन की कोर्ट ने द ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन पर लगे टैक्स चोरी समेत कई आरोपों को सही पाया। कोर्ट ने अपनी जजमेंट में बताया कि कंपनी ने कई अधिकारियों को मिले लग्जरी अपार्टमेंट, मर्सीडीज बेंज और क्रिसमस के लिए एक्सट्रा कैश का टैक्स चोरी कराने में मदद की है। ज्यूरी ने ट्रम्प की कंपनी को बिजनेस फ्रॉड का भी दोषी माना है। जिसके लिए उस पर 13 हजार करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर..
अमेरिकी संसद में हिंसा के जिम्मेदार ट्रम्प:1000 चश्मदीदों के बयान के बाद जांच कमेटी बोली- राजद्रोह का केस चले...ट्रम्प बोले- सब फर्जी
US कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) हिंसा मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच कर रही कांग्रेस कमेटी ने ट्रम्प को दोषी ठहराया है। यह हिंसा 6 जनवरी 2021 को अमेरिका में राष्ट्रपति की शपथ के पहले हुई थी। ट्रम्प के हजारों समर्थक संसद भवन में घुस गए थे। तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इस कमेटी ने सोमवार को अपनी 154 पेज की रिपोर्ट में ट्रम्प के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने की सिफारिश की। इसके लिए 1000 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए थे। पढ़ें पूरी खबर..
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.