अमेरिका में हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द:विंटर-स्टॉर्म के चलते 2 कंपनियों की कई फ्लाइट्स कैंसिल, ग्राहकों को उड़ानों पर मिल रही छूट

वॉशिंगटन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शाम 6 बजे तक कुल 1 हजार 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं। - Dainik Bhaskar
फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शाम 6 बजे तक कुल 1 हजार 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

अमेरिका में भीषण ठंड और तूफान के चलते हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इनमें से करीब आधी से ज्यादा फ्लाइट्स साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी की हैं। फ्लाइट-ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शाम 6 बजे तक कुल 1 हजार 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

जिससे लोगों को ट्रैवल करने के प्लान कैंसिल करने पड़ रहे हैं। वहां मंगलवार को भी अमेरिका में या उससे बाहर जाने वालीं करीब 797 फ्लाइट्स रद्द होंगी।

सोमवार को साउथवेस्ट की 12% उड़ानें थीं रद्द
इससे पहले कंपनी ने अपने सोमवार के शेड्यूल की करीब 12% फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं, जबकि अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने 6% यानी 200 उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। साउथवेस्ट ने इस महीने की शुरुआत में भी खराब मौसम और आउटडेटेड तकनीक के इस्तेमाल की वजह से 16,700 उड़ानें रद्द की थीं, जिसका सरकार ने कड़ा विरोध जताया था।

मंगलवार को अमेरिका में या उससे बाहर जाने वालीं करीब 797 फ्लाइट्स रद्द की जानी हैं।
मंगलवार को अमेरिका में या उससे बाहर जाने वालीं करीब 797 फ्लाइट्स रद्द की जानी हैं।

ग्राहकों को यात्रा पर मिल रहे ऑफर्स
साउथवेस्ट एयरलाइंस और अन्य प्रमुख अमेरिकी एयरलाइंस ने सर्दी को देखते हुए ग्राहकों के लिए वेवर जारी किया है। इसके तहत अगर ग्राहक मूल रूप से बुक किए गए केबिन में रहते हैं तो वे अपनी ट्रिप के शेड्यूल में बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए बदलाव कर सकेंगे।

अमेरिका में 4 घंटे तक ठप थी उड़ान सेवा

FAA के अलर्ट के बाद वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स फ्लाइट का इंतजार करते नजर आए।
FAA के अलर्ट के बाद वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स फ्लाइट का इंतजार करते नजर आए।

इससे पहले 11 जनवरी को अमेरिका में उड़ान सेवाएं ठप हो गईं थीं। NOTAM (नोटिस टु एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते 4663 फ्लाइट्स लेट हो गई थीं, तो वहीं 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं। 4 घंटे की दिक्कत के बाद धीरे-धीरे फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल हुए थे।

इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट भी तलब की थी।

ये खबरें भी पढ़ें...

9/11 के बाद पहली बार अमेरिका में थमीं 9000 फ्लाट्स:क्या है यह NOTAM सिस्टम, जिसने लाखों लोगों को जमीन पर उतारा

NOTAM एक बार फिर चर्चा में है। इसके सिस्टम में गड़बड़ी होने की वजह से 11 जनवरी को पूरे अमेरिका में करीब 9 हजार 600 उड़ानें घंटों थमीं रहीं। भास्कर एक्प्लेनर में NOTAM सिस्टम से जुड़े 5 जरूरी सवालों के जवाब जानेंगे। पूरी खबर पढ़ें...

अमेरिका में बर्फीले तूफान से तबाही, 48 राज्य चपेट में:कार, रेस्टोरेंट में लोग कई घंटों से फंसे, 48 की मौत; 8 फीट बर्फ गिरी

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। देश के 50 में से 48 राज्यों के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक तूफान से जुड़ी घटनाओं में 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और टेनेसी में है। पूरी खबर पढ़ें...