दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी ट्रांसजेंडर बेटी है। उनकी बेटी ने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की अर्जी दी है। उसका कहना है कि वह अब अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ नहीं रहती और उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है।
ऑनलाइन दस्तावेज में बदल दिया गया है जेवियर का नाम
मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क है, वह हाल ही में 18 साल की हुई है। उसकी मां का नाम जस्टिन विल्सन है, जिन्होंने 2008 में एलन मस्क को तलाक दे दिया था। कुछ समय पहले जेवियर पुरुष से महिला में बदल गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन दस्तावेज में जेवियर नाम बदल दिया गया है।
अप्रैल में दायर की थी नाम बदलने की याचिका
मस्क की बेटी ने अप्रैल में सांता मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नाम बदलने और उसकी नई लिंग पहचान को दर्शाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र दोनों के लिए याचिका दायर की थी। यह हाल ही में कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है।
बेटी के नाम और कोर्ट में लिंग परिवर्तन दस्तावेज दायर किए जाने के लगभग एक महीने बाद, यानी मई में मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपना समर्थन घोषित किया था। इसके निर्वाचित प्रतिनिधि देशभर के राज्यों में ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करते हैं।
एलन मस्क की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि विवियन द्वारा अपने पिता को सार्वजनिक रूप से अस्वीकार करने के पीछे क्या कारण है। मस्क ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि अदालत के दस्तावेजों को दायर करने से पहले उन्हें विवियन की योजना के बारे में पता था या नहीं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.