विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इसका विषय था, ‘आतंकवाद से मुकाबला’। इसमें उन्होंने कहा, ‘कुछ देश आतंकवाद से लड़ने के हमारे सामूहिक प्रयासों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।’ भारत अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है।
जयशंकर ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत की चिंता के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘आतंक के सभी रूपों की निंदा की जानी चाहिए। हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसे लेकर सुरक्षा परिषद को चयनात्मक नहीं होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र प्रयासों की दिशा में गतिरोध खत्म करना महत्वपूर्ण है।’
जयशंकर ने कहा- ‘हमें यह याद रखना चाहिए कि कोरोना को लेकर जो सच है, वह आतंकवाद को लेकर और ज्यादा सच है। हममें से कोई सुरक्षित नहीं है। जब तक हम सब सुरक्षित नहीं, दुनिया को आतंकवाद के दुष्टता से समझौता नहीं करना चाहिए। आतंकवाद किसी धर्म, राष्ट्रीयता, सभ्यता या नस्लीय समूह से संंबंधित नहीं हो सकता, न होना चाहिए।’
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.