अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI की एक टीम ने प्रेसिडेंट के डेलावेयर के घर की तलाशी ली है। बाइडेन का यह घर पुश्तैनी है। FBI टीम ने यहां क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स गायब होने के सिलसिले में तलाशी ली है। इसके पहले भी FBI ने बाइडेन के इसी घर की तलाशी ली थी और उस वक्त उनके गैरेज और लाइब्रेरी में कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मिले थे।
बुधवार के सर्च ऑपरेशन के बारे में बाइडेन के वकील ने कहा- हमने पहले भी उन्हें जांच करने को कहा था। यह भी प्लान्ड सर्च है। बाइडेन का यह घर रेहोबोथ इलाके में है।
जस्टिस डिपार्टमेंट भी जांच में शामिल
फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस भी FBI की इस जांच में शामिल है। कुछ दिन पहले इसी टीम ने वॉशिंगटन में बाइडेन के एक पुराने ऑफिस की भी तलाशी ली थी। डेलावेयर में बाइडेन के दो घर हैं। एक विलमिंगटन और दूसरा रेहोबोथ में।
बाइडेन के वकील बॉब बाउसर ने कहा था कि 11 जनवरी को भी रेहोबोथ और विलमिंगटन स्थित बाइडेन के घर सर्च ऑपरेशन किए गए थे। विलमिंगटन के घर में तो कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले थे, लेकिन रेहोबोथ में कुछ भी नहीं मिला। 20 जनवरी को फिर तलाशी ली गई थी।
बाउसर ने कहा- आज भी जो जांच की गई, उसमें प्रेसिडेंट ने पूरी मदद की। मैं फिर साफ कर दूं कि यह सर्च ऑपरेशन पहले से तय था। हमने पूरे सहयोग का वादा किया था।
पिछले महीने बनाई गई थी जांच टीम
जहां पिता की गिफ्ट की हुई कार रखते हैं, वहीं मिले दस्तावेज
व्हाइट हाउस ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स घर के गैरेज से बरामद हुए थे। बाइडेन यहीं अपने पिता की गिफ्ट की हुई कार 1967 शेवरले कॉर्वेट को सहेजकर रखते हैं। कुछ दस्तावेज एक कमरे से भी बरामद किए गए थे, जिसे बाइडेन अपनी पर्सनल लाइब्रेरी बताते हैं। इसके तीन दिन पहले बाइडेन के वॉशिंगटन स्थित पुराने ऑफिस से भी खुफिया दस्तावेज मिले थे।
अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने बाइडेन के निजी आवास में सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रखे हैं। बाइडेन यहां पर खुफिया फाइलों से लेकर सीक्रेट कॉल तक सबकुछ हैंडल कर सकते हैं। 6 हजार 850 स्क्वायर फुट घर के जिस हिस्से में ये व्यवस्थाएं हैं, उसी हिस्से में वह गैरेज है जहां से सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं।
क्या एक्शन हो सकता है
बाइडेन के घर से बरामद की गईं सीक्रेट फाइल्स की जांच करने के लिए अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक स्पेशल काउंसिल को नियुक्त किया है। बाइडेन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता इन फाइल्स में क्या है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें यूक्रेन, ईरान, ब्रिटेन से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी और 2015 में बेटे बीयू बाइडेन की मौत की जानकारी है।
अमेरिका के क्रिमिनल कोड में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स को गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखना या गलत तरीकों से उन्हें हटाना अपराध माना जाता है। हालांकि, बाइडेन से जुड़ी फाइल्स के मामले में सजा पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। किसी पर भी मुकदमा दर्ज करने से पहले वकीलों को यह साबित करना होगा कि आरोपी ने दस्तावेज जानबूझकर अपने पास रखे थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.