यूक्रेन को मिला अल्ट्रा मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम:जर्मनी ने दिया अपना सबसे पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम IRIS-T SLM

बर्लिन8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए ताबड़तोड़ हमलों के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ​​​​​​ने G-7 देशों से एयर डिफेंस सिस्‍टम की मांग की थी। इसके बाद जर्मनी ने अपने चार में से पहला IRIS-T SLM, अल्ट्रा मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेन भेजा है। यूक्रेन डिफेंस मिनिस्टर ओलेक्सी रेजनिकोव ने मंगलवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

रेजनिकोव ने कहा- यूक्रेन में एयर डिफेंस की एक नई शुरुआत हो चुकी है। जर्मनी का IRIS-T SLM पहुंच चुका है। USA का NASAMS पहुंच रहा है। ये सिर्फ शुरुआत है। हमें और मदद की जरूरत है। कोई शक नहीं कि रूस आतंकवादी देश है। हमें अपने लोगों की सुरक्षा के लिए अपने आकाश को प्रोटेक्ट करने की अत्यधिक जरूरत है।

19 किमी तक हवा में मार कर सकता है IRIS-T SLM

जर्मनी का 1.18 हजार करोड़ की लागत वाला ये मॉडर्न एयर डिफेंस सिस्टम अब तक बर्लिन की सेना में भी शामिल नहीं किया गया है। साल 2014 में इसका सफल परीक्षण किया गया था। ये डिफेंस सिस्टम 40 किमी की दूरी तक प्रभावी है और 19 किमी तक हवा में मार कर सकता है। इसे विशेष तौर पर बड़ी आबादी क्षेत्र को एयरक्राफ्ट, मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन अटैक से बचाने के लिए डेवलप किया गया है।

IRIS-T SLM का सफल परीक्षण 2014 में किया गया था। इसे अब तक जर्मनी की सेना में भी शामिल नहीं किया गया है।
IRIS-T SLM का सफल परीक्षण 2014 में किया गया था। इसे अब तक जर्मनी की सेना में भी शामिल नहीं किया गया है।

जर्मनी की हो रही थी आलोचना

जर्मनी ने इस साल जून में यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम सौंपने का वादा किया था। जंग के बीच वादे के बाद भी यूक्रेन को डिफेंस सिस्टम देने में लंबा वक्त लगा रहे जर्मनी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल, जर्मनी नवंबर तक IRIS-T SLM यूक्रेन को सौंपने वाला था, लेकिन यूक्रेन के शहरों पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बाद इसे इस महीने ही यूक्रेन को सौंप दिया गया।

IRIS-T SLM को इस साल जून में बर्लिन में एक प्रदर्शनी के दौरान पेश किया गया था। ये विमान, हेलिकॉप्टर, क्रूज मिसाइल, जेट, ड्रोन, एंटी-रडार मिसाइल को तबाह कर सकता है।
IRIS-T SLM को इस साल जून में बर्लिन में एक प्रदर्शनी के दौरान पेश किया गया था। ये विमान, हेलिकॉप्टर, क्रूज मिसाइल, जेट, ड्रोन, एंटी-रडार मिसाइल को तबाह कर सकता है।

इजिप्ट के अप्रूवल के बाद यूक्रेन पहुंचा डिफेंस सिस्टम

इस डिफेंस सिस्टम के साथ मोबाइल लॉन्चर और 360 डिग्री रडार भी जर्मनी ने यूक्रेन को भेजा है। जर्मनी इस एयर डिफेंस सिस्टम को इजिप्ट के लिए डेवलप कर रहा था। काहिरा से अप्रूवल के बाद इसे यूक्रेन को डिलीवर्ड किया गया। हथियार पोलैंड होते हुए यूक्रेन पहुंचाए गए।

यूक्रेन की मदद करेगा नाटो

नाटो ने यूक्रेन की मदद करने का वादा किया है। नाटो महासचिव स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा- यूक्रेन की मदद से पीछे नहीं हटेंगे। G-7 देशों ने भी यूक्रेन के साथ खड़े रहने की बात कही है। अमेरिका जल्द ही NASAMS (नेसाम्स) ग्राउंड एयर डिफेंस सिस्टम, लैंड बेस्ट फेलैंक्स वेपन सिस्टम और अमेरिकी सेना की टेक्टिकल लॉन्ग रेंज मिसाइल ATACM यूक्रेन भेजने की तैयारी कर रहा है।