लंदन से भास्कर के लिए मोहम्मद अली
दशकों के संघर्ष और पूर्व में रिजेक्शन झेलने के बाद आखिरकार ब्रिटेन में हिंदुओं का पहला पर्पज बिल्ड (स्थायी) श्मशान घाट बनाया जाएगा। अंतिम संस्कार में होने वाले सभी कर्मकांड के लिए हिंदू चैरिटी संगठन अनुपम मिशन ने इसे स्वामीनारायण मंदिर के किनारे बनाने की मांग की थी।
करीब 50 साल से हिंदुओं ने इसके लिए अभियान भी चलाया। लिहाजा, यह न केवल ब्रिटेन बल्कि पूरे यूरोप में संभवत: पहला नियमित हिंदू श्मशान घाट होगा, जो इंग्लैड में बकिंघमशायर में बनेगा। अनुपम मिशन के मुताबिक, श्मशान घाट का निर्माण हिंदू परंपराओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। यहां एक डाइनिंग हॉल, दो वेटिंग रूम, दो कर्मकांड कक्ष, एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा।
अंतिम संस्कार करने में दिक्कत आ रही थी
ब्रिटेन में रह रहे कई हिंदुओं ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रीन बेल्ट होने की बात कहकर हिंदुओं को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया जाता था।
अंतिम संस्कार में काफी संख्या में अनुष्ठान किए जाते हैं जिनमें समय लगता है। इसलिए लंबी अंत्येष्टि के लिए बड़ी संख्या में हिंदू, सिख और जैन धर्मों के लोगों को अक्सर दो सर्विस स्लॉट बुक करना पड़ता था। हिंदू काउंसिल यूके के संस्थापक-सदस्य अनिल भनोट ने कहा उचित औपचारिक प्रार्थनाओं के साथ शरीर का दाह संस्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि हमारे विश्वास को संतुष्ट किया जा सके।
1500 पौधे लगाने की शर्त पर मिली निर्माण की अनुमति
बकिंघमशायर काउंसिल ने इस शर्त पर श्मशान बनाने की अनुमति दी कि अनुपम मिशन परिसर में 1500 पेड़ लगाएगा। समुदाय ने इसके लिए लोगों से समर्थन भी मांगा है। इस साल से एक प्रायोजक-एक पेड़ अभियान शुरू किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.