इमरान खान ने जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया:बोले- चलो सरकार का शौक पूरा करते हैं, वे बदले की भावना से गिरफ्तारी करते हैं

इस्लामाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को जेल भरो आंदोलन की घोषणा की है। खान ने PTI नेताओं को हिरासत में यातना दिए जाने और नए सिरे से आम चुनाव कराने की घोषणा में देरी को लेकर सरकार के खिलाफ यह आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि PTI के सदस्यों और उसके समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है। हम गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं। उन्होंने मौजूदा पाक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम इनका लोगों को जेल में भरने का शौक पूरा कर देते हैं। इनको लगता है कि हम जेल जाने से डरते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

जेल जाने के लिए मेरी कॉल का इंतजार करें, इमरान ने आवाम को दिए संकेत
इमरान ने कहा कि हमारे पास दो विकल्प हैं। सरकार के खिलाफ हम जाम करते हुए प्रदर्शन करें, जो एक लोकतांत्रिक तरीका है। लेकिन अर्थव्यवस्था की स्थिति पहले से ही खराब है और जाम करने से और बिगड़ जाएगी। इसलिए मैं आवाम को जेल भरने के लिए कह रहा हूं। इमरान ने आगे कहा कि मेरी कॉल का इंतजार करो। मैं आपको जेलों को भरने का संकेत दूंगा। मुझे पता है जेलें भर जाएंगी, क्योंकि उनके पास इतनी क्षमता नहीं है।

इमरान बोले-हमारी पार्टी ने सत्ता में होते हुए कभी ऐसा नहीं किया
इमरान खान का यह बयान पार्टी के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी और नेशनल असेंबली की पूर्व सदस्य शंदना गुलजार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। खान ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने कार्यकाल में कभी ऐसा अत्याचार नहीं किया, जैसा पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली सरकार ने कर रही है।

पाक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए ...

1. एक हाथ में कुरान-दूसरे में बम...PAK लीडर का सुझाव

पाकिस्तान को आर्थिक तंगी और महंगाई से निकालने के लिए वहां के एकनेता ने एक अजीब सी सलाह दी है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के नेता मौलाना साद रिजवी ने कहा है कि एक हाथ में कुरान लो और दूसरे में एटम बम ले लो फिर देखो कौन पैसे नहीं देता है। उसके बयान का ये वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ चीन और सउदी समेत कई देशों से मदद मांग चुके हैं। जिसके बाद मौलाना साद रिजवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूरी खबर पढ़ें ...

2. पाकिस्तान की तंगी और लाचारी:PM शाहबाज बोले- IMF ने बेरहम शर्तों पर कर्ज दिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने माना है कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने 1.2 अरब डॉलर के कर्ज की तीसरी किश्त देने के लिए बेहद सख्त शर्तें रखी हैं। शरीफ ने कहा- IMF ने जो शर्तें रखी हैं वो हमारी सोच से भी ज्यादा सख्त और खतरनाक हैं, लेकिन क्या करें? हमारे पास कोई और चारा भी तो नहीं है। पूरी खबर पढ़ें...