बुलडोजर से गेट तोड़ इमरान के घर घुसी पुलिस... PHOTOS:पूर्व PM इस्लामाबाद कोर्ट पहुंचे, रास्ते में समर्थकों ने फूल बरसाए

इस्लामाबाद9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान के पूर्व पीएम तोशाखाना मामले में पेशी के लिए कोर्ट के लिए रवाना हुए।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर देश में बवाल हो रहा है। तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट पहुंच गए हैं। उधर, उनके लाहौर वाले घर में पुलिस बुलडोजर से गेट तोड़कर घर में घुसी।

इमरान समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। दोनों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया कर दिया और करीब 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इमरान ने कार्रवाई पर ट्वीट कर कहा- पुलिस मेरे पीछे से घर पहुंची। मेरी बीवी घर पर अकेली है। ये कार्रवाई किस कानून के तहत हो रही है। ये सब नवाज शरीफ के प्लान का हिस्सा है।

तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम...

पुलिस के पहुंचने से पहले इमरान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
पुलिस के पहुंचने से पहले इमरान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
इमरान खान अपने घर से तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद कोर्ट रवाना हुए।
इमरान खान अपने घर से तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद कोर्ट रवाना हुए।
इमरान के कोर्ट के लिए रवाना होने के बाद पुलिस ने बुलडोजर से उनके घर का गेट तोड़ा।
इमरान के कोर्ट के लिए रवाना होने के बाद पुलिस ने बुलडोजर से उनके घर का गेट तोड़ा।
इमरान खान के घर जमान पार्क के बाहर जुटे समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
इमरान खान के घर जमान पार्क के बाहर जुटे समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट जा रहे पूर्व PM इमरान पर समर्थकों ने फूल बरसाए।
पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट जा रहे पूर्व PM इमरान पर समर्थकों ने फूल बरसाए।
इस्लामाबाद के लिए जाते वक्त इमरान खान के काफिले में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
इस्लामाबाद के लिए जाते वक्त इमरान खान के काफिले में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां कल्लर कहार इलाके के पास टकरा गईं। इसमें कुछ लोग घायल हुए।
इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां कल्लर कहार इलाके के पास टकरा गईं। इसमें कुछ लोग घायल हुए।
इमरान के पहुंचने से पहले इस्लामाबाद के G-11 में कोर्ट कैंपस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इमरान के पहुंचने से पहले इस्लामाबाद के G-11 में कोर्ट कैंपस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
ये तस्वीर इमरान को मिले उन बेशकीमती तोहफों की है जिन्हें पूर्व PM ने बेच दिया था।
ये तस्वीर इमरान को मिले उन बेशकीमती तोहफों की है जिन्हें पूर्व PM ने बेच दिया था।
फोटो में गवर्नर तबुक प्रिंस फहद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद इमरान को 'गोल्ड कलाश्निकोव' और गोलियां गिफ्ट करते दिख रहे हैं।
फोटो में गवर्नर तबुक प्रिंस फहद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद इमरान को 'गोल्ड कलाश्निकोव' और गोलियां गिफ्ट करते दिख रहे हैं।