इमरान की पार्टी वालों ने मोदी का वीडियो वायरल किया:PM मोदी कह रहे- हमने उन्हें कटोरा लेकर दुनिया में घूमने पर मजबूर कर दिया

इस्लामाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो 2019 का है। ये पाकिस्तान में अब वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो 2019 का है। ये पाकिस्तान में अब वायरल हो रहा है।

महंगाई से तंगहाल पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 साल पुराना वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में PM मोदी कह रहे हैं- हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी। उन्हें कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मजबूर कर दिया है।

प्रधानमंत्री का ये वीडियो 2019 के आम चुनाव का है। उस समय वे राजस्थान के बाड़मेर में रैली कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने परमाणु हमले की पाकिस्तान की धमकियों का भी जिक्र किया था। मोदी ने कहा था- हमने पाकिस्तान की धमकियों से डरना बंद कर दिया है। आए दिन पाकिस्तान न्यूक्लियर बम की धमकी देता था, तो हमारे पास जो न्यूक्लियर है वो दिवाली के लिए रखा है क्या?

इस वीडियो के जरिए इमरान खान की पार्टी PTI के नेता सत्ताधारी शाहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान इस समय गहरे आर्थिक संकट में है। वहां महंगाई दर 25% है। आटे की किल्लत चल रही है। देश में गेहूं, दाल, चीनी और अन्य सामानों की कमी है जिस कारण इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।

पाकिस्तान के खुले बाजार में 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान के खुले बाजार में 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है।

शर्म आनी चाहिए शाहबाज सरकार को : आजम खान स्वाती
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के नेता इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं। पूर्व मंत्री और PTI के वरिष्ठ नेता आजम खान स्वाती ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- पाकिस्तान की सत्ताधारी सरकार को ये कहते हुए शर्म आना चाहिए की वो बदलाव ला रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने पाकिस्तान की आर्मी को भी जिम्मेदार ठहराया। लोगों ने कहा- आर्मी की वजह से देश तरक्की नहीं कर पाया है।

जिस वक्त का वीडियो वायरल, उस समय इमरान की सरकार थी
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मजे कि बात तो ये कि PTI के नेता इस वीडियो को शेयर करके शाहबाज सरकार को ये बताना चाह रहे हैं कि मोदी उनकी सरकार के बारे में क्या कह रही है, जबकि ये वीडियो 2019 का है, जब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार थी।

इमरान खान कर चुके मोदी की तारीफ
इससे पहले PTI नेता इमरान खान ने भ्रष्टाचार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- दुनिया में नवाज के अलावा किसी अन्य नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है। मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या लीडर के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो। यहां तक की हमारे पड़ोसी देश के PM मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है?

ये खबरें भी पढ़ें...

इमरान खान ने फिर की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनकी विदेशों में कोई प्रॉपर्टी नहीं; भारत को बता चुके हैं खुद्दार मुल्क

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के PM नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की। एक स्पीच के दौरान इमरान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेताओं की दूसरे देशों में करोड़ों की संपत्ति है। पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान में 18 दिन से आटे की किल्लत, बाइक-स्कूटर से आटे के ट्रकों के पीछे पैसे लेकर दौड़ रहे लोग

पाकिस्तान में आटे की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई लोग स्कूटर और बाइक से आटे की बोरियां ले जा रहे एक ट्रक का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही लोग ट्रक के पास पहुंचते हैं, वो नोटों की गड्डी दिखाकर आटे की बोरी मांगने लगते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

सऊदी ने भी PAK की मजबूरी का फायदा उठाया, पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर बोले- दुनिया ने 10 अरब डॉलर दिए, इनमें 90% लोन

पिछले हफ्ते जिनेवा में 10 अरब डॉलर की मदद मिलने के बाद पाकिस्तान में बेहद खुशी का माहौल था। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की शान में कसीदे पढ़े जा रहे थे। अब इस 10 अरब डॉलर की कथित मदद की सच्चाई सामने आ गई है और इसका खुलासा खुद फाइनेंस मिनिस्टर इशहाक डार ने किया है। पढ़ें पूरी खबर...