सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान फिर से कुर्सी पाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ेंगे। उन्होंने फिर से चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने शहवाज सरकार को भ्रष्ट और आयातित करार दिया।
पूरा मामला जानने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए...
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ एक लंबा मार्च और विरोध प्रदर्शन करने को कहा।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर पाकिस्तानी, चाहे वह PTI समर्थक हो या नहीं, मई के अंतिम सप्ताह में अपने देश के घोर अपमान के खिलाफ अपना विरोध-प्रदर्शन करने के लिए इस्लामाबाद की ओर मार्च करें।
गौरतलब है कि PTI प्रमुख इमरान खान बड़ी रैली के संकेत दे रहे हैं। उनकी पार्टी ने कराची, पेशावर और लाहौर में तीन बड़ी रैलियां की हैं, जहां उन्होंने नए चुनाव की मांग की है।
सियासी उठापटक के बीच गिरी थी सरकार
9 और 10 अप्रैल की दरमियानी रात को इमरान खान की सरकार गिर गई थी। इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 सांसदों ने वोट दिया था, जो बहुमत से दो ज्यादा थे। वोटिंग में इमरान या उनका कोई भी समर्थक सांसद शामिल नहीं हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.