- Hindi News
- International
- In Shia Masjid, Friday Prayers Exploded Between Voices, Blood Everywhere, Screams And The Noise Of Sobs
9 फोटोज में पेशावर में धमाके के बाद का नजारा:शिया मस्जिद में जुमे की नमाज स्वरों के बीच धमाका, हर तरफ खून, चीखें और सिसकियों का ही शोर
शुक्रवार को पाकिस्तान के पेशावर की शिया मस्जिद में 150 लोग अल्लाह की इबादत कर रहे थे। इसी बीच यहां घुसे एक फिदायीन ने मस्जिद में घुसकर खुद को उड़ा दिया। जिस मस्जिद में नमाज के स्वर गूंज रहे थे, वहां अब चीखें सुनाए दे रही थीं। नमाज के लिए बिछाए गए साफ-सुथरे मुस्लले (नमाज का आसन) खून से लाल हो गए थे। मस्जिद के बाहर रेस्क्यू कर्मचारियों और वॉलेंटियर्स के शोर के बीच मृतकों के परिजन की सिसकियां ही सुनाई दे रही है। फोटोज में देखिए मस्जिद में धमाके के बाद का नजारा...
रेस्क्यू कर रहे कर्मचारियों के साथ स्थानीय वॉलेंटियर भी मस्जिद मौके पर पहुंचे हैं।
धमाके में मारे गए लोगों के परिवार मस्जिद के बाहर रोते-बिलखते नजर आए।
पेशावर की शिया मस्जिद में धमाका उस वक्त हुआ, जब यहां जुमे की नमाज अदा की जा रही थी।
रेस्क्यू टीमें घायलों को मस्जिद से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में लगे हैं।
जिस मस्जिद में अल्लाह की इबादत की जा रही थी, धमाके के बाद वहां का मंजर ही बदल गया।
मस्जिद में धमाके की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन वहां पहुंच गए और एक दूसरे का दर्द बांटते हुए नजर आए।
मस्जिद में हुए जोरदार धमाके में 65 से ज्यादा लोग घायल हैं, इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर है।
ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक शिया मस्जिद में हुआ। हमले के समय मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे।
पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और रोकने पर वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी थी।