पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भारत समेत कई पड़ोसी देशों से सीमा विवाद में उलझे चीन ने एक जनवरी से नया सुरक्षा कानून लागू किया है। इसके अलावा राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल में सबसे पहले जिस आदेश पर दस्तखत किए, वह भी सेना से ही जुड़ा है। उन्होंने अपने सैनिकों से जंग के लिए हमेशा तैयार करने के लिए कहा है।
चीन के इन दोनों कदमों से सेनाओं को ज्यादा ताकत मिलेगी। जिनपिंग ने भी अपने आदेश में कहा है कि सैनिक ट्रेनिंग के जरिए खुद को मजबूत रखें और हमेशा हाई अलर्ट पर रहें। 67 साल के जिनपिंग सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के अलावा सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के हेड हैं।
लोकल मीडिया के मुताबिक, जिनपिंग के आदेश में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स (PLAF) की ट्रेनिंग को प्रायोरिटी पर रखा गया है। चीनी सेना में करीब 20 लाख सैनिक हैं।
सेनाओं के लिए नए युग की शुरुआत
नए आदेश को चीन की आर्म्ड फोर्सेस के लिए नए युग की तरह माना जा रहा है। इसके मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी मिलिट्री ट्रेनिंग को अपने तरीके से आगे बढ़ाएगी। सेनाओं को अपनी लड़ाई की क्षमता तेजी से बेहतर करने और ट्रेनिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए कहा गया है।
जिनपिंग के ऑर्डर की खास बातें
2018 में पहली बार दिया था ऐसा आदेश
जिनपिंग ने इस तरह का पहला आदेश जनवरी, 2018 में जारी किया था। तब वह नॉर्थ चीन में एक शूटिंग रेंज में पहुंचे थे। शी 2012 में कमांडर-इन-चीफ बनने के बाद से ही सेना को लड़ाई के लिए तैयार रहने और जॉइंट ऑपरेशन की जरूरत बताते रहे हैं। 2021 लगातार चौथा साल है जब जिनपिंग ने साल के पहले आदेश के तहत सेना के लिए ट्रेनिंग के लिए फरमान जारी किया है।
नए कानून से सेना की ताकत बढ़ेगी
चीन में लागू नया रक्षा कानून देश और विदेश में देश के हितों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। इससे जिनपिंग के नेतृत्व वाली सेना की शक्तियों को और बढ़ा दिया गया है। संशोधित कानून में खासतौर से नेशनल लेवल पर एक को-ऑर्डिनेशन मैकेनिज्म बनाने पर जोर देता है।
इसमें सरकारी और प्राइवेट सेक्टर को नई डिफेंस टेक्नोलॉजी के लिए रिसर्च में शामिल होने की भी बात है। इसमें पारंपरिक हथियारों के साथ साइबर सिक्योरिटी, स्पेस और इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक्स सेक्टर शामिल है।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.