ईरान ने हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों को सजा देना शुरू कर दिया है। सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार को सरकार के खिलाफ काम करने का दोषी पाए जाने पर मोहसिन शेखरी नाम के एक युवक को फांसी की सजा दी गई है।
स्टेट मीडिया ने बताया कि शेखरी पर 25 सितंबर को तेहरान के मेन रोड पर दंगे करने और बासिज फोर्स के एक सदस्य को चाकू मारकर घायल करने का आरोप था।1 नवंबर को ईरान की कोर्ट ने मोहसिन शेखरी को उन पर लगे सभी आरोपों का सही माना था। कोर्ट ने शेखरी को आतंक फैलाने, मारने की इच्छा रखने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का दोषी ठहराया था। जिसके खिलाफ उन्होंने अर्जी डाली थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को खारिज कर दिया था।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने की आलोचना
ईरान में प्रदर्शनकारी को मिली मौत की सजा पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बयान जारी कर कहा कि मौत की सजा प्रदर्शनों को दबाने के लिए दी गई है। ताकि लोगों में डर पैदा किया जा सके। एमनेस्टी ने रिवोल्यूशनरी कोर्ट पर भी सिक्यारिटी फोर्सेस के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। शेखरी के साथी प्रदर्शनकारियों ने भी कहा कि उनका सही ट्रायल नहीं हुआ था। उन्होंने शेखरी के ट्रायल को दिखावटी बताया।
10 लोगों को सुनाई गई है मौत की सजा
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को लेकर 10 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इन लोगों को भ्रष्टाचार और भगवान से दुश्मनी करने का दोषी पाया है। वहीं 'द वॉशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए 3 नाबालिगों को भी आरोपी ठहराया है।
खबरें और भी हैं........................
ईरान में नाबालिगों को भी मौत की सजा:प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में 3 पर चल रहा ट्रायल, अब तक 60 बच्चे मारे गए
ईरान में जारी प्रदर्शनों को रोकने के लिए वहां की सरकार अब नाबालिगों को भी मौत की सजा सुना सकती है। 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के मुताबिक ईरान ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए 3 नाबालिगों को आरोपी ठहराया है।
इन तीनों नाबालिगों को कई और लोगों के साथ मिलकर तेहरान में एक पुलिस ऑफिसर को मारने के जुर्म में ट्रायल पर रखा गया था। इन पर आरोप लगा था कि इन्होंने चाकू, पत्थरों और बॉक्सिंग गलव्ज से ईरान की बासिज पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्य को मारा है। पूरी खबर यहां पढ़ें.......
ईरान प्रदर्शन रोकने के लिए हद पार कर रहा: पुलिस आंखें फोड़ रही तो लोग पब्लिक में किस कर रहे, एंबुलेंस अस्पताल नहीं जेल पहुंचा रही
ईरान में सरकार जितना प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश कर रही है ये उतने ही बड़े होते जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान का प्रदर्शन अब 140 शहरों में फैल चुका है। प्रदर्शनकारी हर वो काम कर रहे हैं जिससे सरकार चिढ़ती है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बीच सड़क पर बिना हिजाब के एक लड़की अपने साथी को किस करते हुए देखी जा सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें..........
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.