आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का चीफ अबू हसन अल हाशिमी मारा गया है। इसी संगठन के प्रवक्ता ने उसकी मौत की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों से लड़ाई के दौरान चीफ की मौत हो गई। 9 महीने पहले ही उसे संगठन का लीडर बनाया गया था।
अबू हसन के मारे जाने के बाद संगठन के नए चीफ का भी ऐलान कर दिया गया है। अब ISIS का नया चीफ अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी होगा।
अबु हसन के मौत की पूरी जानकारी नहीं
ISIS प्रवक्ता ने चीफ की मौत की पुष्टि तो कर दी, लेकिन यह नहीं बताया कि उसकी मौत कैसे हुई? किस संगठन या आर्मी से लड़ते वक्त वह मारा गया है? इन सभी बातों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फरवरी में मारा गया था पुराना चीफ
फरवरी 2022 में अमेरिका ने ISIS के पुराने चीफ इब्राहिम अल हाशमी अल कुरैशी को मार गिराया था। अमेरिका के प्रेसिडेंट ने एक बयान जारी कर कहा था कि हमने जंग के मैदान में अबू इब्राहिम अल हाशमी को मार गिराया है। वो ISIS का लीडर था। हालांकि, संगठन ने मार्च में पहली बार अल हाशमी के मारे जाने की पुष्टि की थी और इसके बाद अबू हसन को नया लीडर बना दिया गया था।
देश-दुनिया की ये खबरें भी पढ़िए ...
टहलने की आदत की वजह से मारा गया अल जवाहिरी, सुबह देखते ही बेहद सुरक्षित घर पर दागी दो मिसाइलें
अलकायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया। एक अमेरिकी अधिकारी ने खुलासा किया कि जैसे ही वह बालकनी में टहलने के लिए निकला उस पर रीपर ड्रोन से दो R9X हेलफायर मिसाइलें दागी गईं। पढ़ें पूरी खबर...
2035 में चीन के पास 1500 परमाणु हथियार होंगे:अमेरिका बोला- बेहद चिंताजनक है
चीन अपनी न्यूक्लियर फोर्स को काफी तेजी से बढ़ा रहा है। अमेरिका रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। दावा किया गया है कि चीन परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। अगर इसी स्पीड के साथ काम करता रहा तो 2035 तक चीन के पास 1500 परमाणु हथियार होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
भारतीय मूल की अमेरिकन मॉडल बोलीं- वाराणसी सबसे डरावना शहर है
अमेरिका के जॉर्जिया शहर में पली-बढ़ी और लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली मॉडल अपर्णा सिंह ने वाराणसी को सबसे डरावना शहर कहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वह निशाने पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.