इजराइल-फिलिस्तीन की जंग के 10 PHOTOS:2 दिन में 6 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत; हमास का दूसरा टॉप कमांडर ढेर

तेल अवीव/गाजा सिटी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

इजराइल और फिलिस्तीन संगठन हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) के बीच पिछले 2 दिन से जंग जारी है। 32 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 6 बच्चे थे।

इजराइल ने शुक्रवार को (5 अगस्त) गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू किए थे, जिसमें हमास का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी मारा गया था। रविवार को हुए हमले में एक और कमांडर मारा गया। इजराइली सेना ने कहा- एयरस्ट्राइक में हमास का दूसरे टॉप कमांडर खालिद मंसूर मारा गया है।

हालांकि सोमवार को दोनों देशों के बीच तीन दिन का सीज फायर एग्रीमेंट हो गया। अमेरिका ने इस समझौते का स्वागत किया है।

2 दिनों में हुए हमले की कुछ तस्वीरें-

इजराइल ने कहा कि हमास कि धमकियों के बाद उनकी सेना ने एयरस्ट्राइक की। हमास ने भी 2 दिनों में इजराइल की ओर 400 रॉकेट दागे हैं।
इजराइल ने कहा कि हमास कि धमकियों के बाद उनकी सेना ने एयरस्ट्राइक की। हमास ने भी 2 दिनों में इजराइल की ओर 400 रॉकेट दागे हैं।
इजराइली एयरस्ट्राइक में गाजा शहर में रहने वाले 215 लोग घायल हुए हैं। यह तस्वीर राएद राजाबी की है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इजराइली एयरस्ट्राइक में गाजा शहर में रहने वाले 215 लोग घायल हुए हैं। यह तस्वीर राएद राजाबी की है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फोटो फिलिस्तीन के जबलिया शरणार्थी शिविर की है। यहां इजराइली रॉकेट एक कार से टकराया। कार के साथ आस-पास के इलाके में काफी तबाही हुई।
फोटो फिलिस्तीन के जबलिया शरणार्थी शिविर की है। यहां इजराइली रॉकेट एक कार से टकराया। कार के साथ आस-पास के इलाके में काफी तबाही हुई।
इजराइली सेना ने कई रॉकेट दागे। इनमें से एक रॉकेट ने फिलिस्तीन की 5 मंजिला इमारत को तबाह कर दिया।
इजराइली सेना ने कई रॉकेट दागे। इनमें से एक रॉकेट ने फिलिस्तीन की 5 मंजिला इमारत को तबाह कर दिया।
फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजराइल ने सबसे ज्यादा एयर स्ट्राइक कीं। यह तस्वीर तबाही के बाद अपना सामना उठाते हुए स्थानीय लोगों की है।
फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में इजराइल ने सबसे ज्यादा एयर स्ट्राइक कीं। यह तस्वीर तबाही के बाद अपना सामना उठाते हुए स्थानीय लोगों की है।
ये तस्वीर उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हानोन में रहने वाले 19 साल के नूर ज्वेदी के रिश्तेदारों की है। नूर हमले में मारा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये तस्वीर उत्तरी गाजा पट्टी के बेत हानोन में रहने वाले 19 साल के नूर ज्वेदी के रिश्तेदारों की है। नूर हमले में मारा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पश्चिमी गाजा पट्टी के शेख एजलीन इलाके में रहने वाले शामलाख परिवार का घर तबाह हो गया। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है।
पश्चिमी गाजा पट्टी के शेख एजलीन इलाके में रहने वाले शामलाख परिवार का घर तबाह हो गया। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है।
शेख एजलीन इलाके में हुई बमबारी में तबाह हुए अपने घर के बाहर बैठे 2 फिलिस्तीनी बच्चे।
शेख एजलीन इलाके में हुई बमबारी में तबाह हुए अपने घर के बाहर बैठे 2 फिलिस्तीनी बच्चे।
इजराइल ने फिलिस्तीन पर की गई एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन ब्रेकिंग डॉन नाम दिया है।
इजराइल ने फिलिस्तीन पर की गई एयरस्ट्राइक को ऑपरेशन ब्रेकिंग डॉन नाम दिया है।
ये संघर्ष कम से कम 100 साल पहले से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है।
ये संघर्ष कम से कम 100 साल पहले से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है।