इजराइल के 20 शहरों में PM नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन:लोगों ने 'एंड ऑफ डेमोक्रेसी' और 'सरकार विश्व शांति के लिए खतरा' के नारे लगाए

तेल अवीव2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ये वीडियो तेल अवीव का है। यहां लोगों ने 'सेव डेमोक्रेसी' का बैनर लेकर मार्च निकाला। - Dainik Bhaskar
ये वीडियो तेल अवीव का है। यहां लोगों ने 'सेव डेमोक्रेसी' का बैनर लेकर मार्च निकाला।

इजरायल में हजारों लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध कर रहे हैं। पिछले 5 हफ्तों से जारी प्रदर्शन में लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ये प्रदर्शन राजधानी तेल अवीव समेत 20 शहरों में फैल चुका है। तेल अवीव की सेंट्रल कल्पन स्ट्रीट में लोगों के हाथ में बैनर भी देखे। इन पर लिखा है- सरकार विश्व शांति के लिए खतरा है।

यरूशलम में प्रधानमंत्री आवास के बाहर और हाफिया में भी लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने सरकार के खिलाफ ‘क्रिमिनल गवर्नमेंट’ और ‘दी एंड ऑफ डेमोक्रेसी’ जैसे नारे लगाए। हाफिया शहर में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उनके बीच इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री यार लापिड भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा- हम अपने देश को बचाएं क्योंकि हम एक अलोकतांत्रिक देश में रहना नहीं चाहते।

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ तेल अवीव में ही 60 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ तेल अवीव में ही 60 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे।
तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों के हाथों में सत्ताधारी सरकार के नेताओं के चेहरों वाले बैनर भी दिखे। लोगों ने नारे लगाए- 'आप किससे डरते हैं?'
तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों के हाथों में सत्ताधारी सरकार के नेताओं के चेहरों वाले बैनर भी दिखे। लोगों ने नारे लगाए- 'आप किससे डरते हैं?'

सरकार के तीन फैसलों का विरोध

  • इजराइल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक प्रस्ताव जारी किया है। इस प्रस्ताव के पास होने पर इजराइल की संसद को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का पलटने का अधिकार मिल जाएगा। इसे ‘ओवरराइड’ बिल नाम दिया गया है। यदि ये विधेयक पारित होता है तो संसद में जिसके पास भी बहुमत होगा, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट सकेगा। लोगों का मानना है कि इससे देश का लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट कमजोर होगा।
  • इजराइली सरकार समलैंगिक और अल्पसंख्यक आबादी के खिलाफ ‘डिस्क्रिमिनेशन बिल’ ला रही है। इसमें डॉक्टरों और प्राइवेट कंपनियों को अधिकार होगा कि वे उन लोगों को सामान, सेवा या इलाज न दें जो LGBTQ+ समुदाय या अल्पसंख्यक हों।
  • सरकार वेस्ट बैंक या पश्चिमी किनारे से फिलिस्तीनियों की बस्तियां मिलिट्री की मदद से हटाना चाहती हैं। यहां इजराइली बस्तियों का विस्तार चाहती है। इससे संघर्ष और बढ़ेगा। एक बहुत बड़ा खतरा फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमलों का भी है। इसका भी विरोध किया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें देखें...

ये तेल अवीव में हो रहे विरोध प्रदर्शन का एरियल व्यू है। इसमें हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग दिख रहे हैं।
ये तेल अवीव में हो रहे विरोध प्रदर्शन का एरियल व्यू है। इसमें हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग दिख रहे हैं।
यरूशलम में प्रधानमंत्री आवास के बाहर हजारों लोगों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया।
यरूशलम में प्रधानमंत्री आवास के बाहर हजारों लोगों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया।
‘ओवरराइड’ बिल का विरोध करने लोगों का कहना है कि इससे देश का लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट कमजोर होगा।
‘ओवरराइड’ बिल का विरोध करने लोगों का कहना है कि इससे देश का लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट कमजोर होगा।
लोगों ने इजराइली झंडे लेकर ही प्रदर्शन किया।
लोगों ने इजराइली झंडे लेकर ही प्रदर्शन किया।

लोगों ने विरोध में इजराइली झंडे ही लहराए। प्रदर्शन कर रही 44 साल की दानिया श्वार्ट्ज ने कहा- हम इजराइल के झंडे को री-क्लेम (पुनः प्राप्त) कर रहे हैं। कई सालों से ये झंडा दक्षिणपंथी सरकार का सिंबल रहा है। इजराइल का झंडा हमारा है। ये दक्षिणपंथी या वामपंथी होने का सवाल नहीं है। हम देशभक्त हैं और हम चाहते हैं कि यह देश बना रहे।

खबरें और भी हैं...