वेस्ट बैंक में गुरुवार को इजरायल की तरफ के किए गए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। हेल्थ ऑफिशियल्स के मुताबिक वेस्ट बैंक के जेनिन रेफ्यूजी कैंप के पास इजरायली हमले के बाद हालात काफी गंभीर हैं। घायल लोगों को लगातार अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों की इजरायल की एयर रेड, तो कुछ लोगों की सैनिकों के साथ भिड़ंत के दौरान मौत हुई। इजरायल ने इस हमले के बारे में बस इतना कहा कि उनके सैनिक इस इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं।
घायलों तक नहीं पहुंच पा रही एंबुलेंस
फिलिस्तीन के हेल्थ मिनिस्टर ने दावा किया है कि जेनिन में इजरायल की एयर रेड में एक अस्पताल के चिल्ड्रन वॉर्ड भी हमला हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि घायलों को बचाने के लिए एंबुलेंस भी हमले वाली जगह पर नहीं पहुंच पा रही हैं।
जेनिन पब्लिक हॉस्पिटल के हेड विसाम बेकर ने अलजजीरा को बताया कि एक एंबुलेस ड्राइवर जब घायल को उठाने की कोशिश कर रहा था, तो इजरायली फोर्सेस ने उस पर भी हमला कर दिया।
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने UN से दखल की अपील की
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने UN और सभी मानवाधिकार संगठनों से मांग की है कि वो इस मामले दखल दें और फिलिस्तीन के लोगों और बच्चों का कत्लेआम रोकें। वहीं हमास के लीडर सालेह अल- अरोरी ने कहा कि इस हमले का जवाब दिया जाएगा
नेतन्याहू के फिर से PM बनने के बाद हमले बढ़े
इजरायल में पिछले महीने दोबारा से बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार बनी है। जिसे इजराइल में अब तक की सबसे कट्टरपंथी सरकार कहा जा रहा है। गठबंधन सरकार में शामिल दूसरी पार्टियां वेस्ट बैंक या पश्चिमी किनारे से फिलिस्तीनियों की बस्तियां मिलिट्री की मदद से हटाना चाहती हैं। इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष और बढ़ गया। इसके बाद से इजरायली हमले भी बढ़े हैं। इजरायली रेड में इस साल 1 जनवरी 2023 से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 15 सिर्फ जेनिम में मारे गए हैं। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.