सिकुड़ गई इटली की सबसे लंबी नदी:70 साल में पहली बार नदी का बड़ा हिस्सा सूखा, सैटेलाइट इमेज सामने आईं

रोम9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्लाइमेट चेंज का असर दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा रहा है। कहीं बाढ़ है तो कहीं सूखा। यूरोपीय देश इटली में इस साल बहुत कम बारिश हुई। यही वजह है कि देश के कई हिस्सों में सूखा नजर आ रहा है और देश की सबसे लंबी नदी भी इससे अछूती नहीं रही।

सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पता चला है कि इटली की सबसे लंबी ‘पो रिवर’ सिकुड़ गई है। कम बारिश और बढ़ते तापमान की वजह से यह हालात सामने आए हैं।

दो सालों के बीच नदी में काफी बदलाव
स्पेस एजेंसी ने एक एनीमेशन में पियासेन्जा शहर के पास पो घाटी का एक हिस्सा दिखाया है। इसमें जून 2020 और जून 2022 के बीच नदी के बीच हुई सिकुड़न को साफ देखा जा सकता है। एक तरफ 2021 की तस्वीर है। इसमें नदी में भरपूर पानी नजर आता है तो दूसरी तरफ वह फोटोग्राफ भी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी किस हद तक कम हुआ है।

यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने अपने कॉपरनिकस सेंटिनल -2 सैटेलाइट से तस्वीरें ली गईं हैं।
यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने अपने कॉपरनिकस सेंटिनल -2 सैटेलाइट से तस्वीरें ली गईं हैं।

इटली के सबसे लंबी नदी
इटली की पो नदी सबसे लंबी नदी है। यह पश्चिम से पूर्व की ओर पो घाटी में फैली हुई है। इसकी लंबाई करीब 652 किलोमीटर तक है। यह कुल 71 हजार वर्ग किलोमीटर तक फैली है। आसपास के क्षेत्रों के लिए यह मीठे पानी का सबसे बड़ा सोर्स है। खेती के लिए किसान इसी नदी पर निर्भर रहते हैं।

पो नदी पहले इस तरह से दिखती थी, लेकिन अब यह काफी सिकुड़ चुकी है।
पो नदी पहले इस तरह से दिखती थी, लेकिन अब यह काफी सिकुड़ चुकी है।

70 सालों में सबसे बुरा हाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पो घाटी से लगे कुछ इलाकों में 110 दिन से बिल्कुल बारिश नहीं हुई। 70 साल के इतिहास पर नजर डालें तो इस वक्त पो नदी सबसे खराब दौर से गुजर रही है। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि नदी के जिन स्थानों में कभी कीचड़ से भरा दलदल हुआ करता था, वह अब पूरी तरह से सूख चुका है। उस जगह पर अब केवल रेत ही रेत दिखाई देती है।

किसानों की परेशानी बढ़ी
पो घाटी के आसपास सबसे ज्यादा खेती होती है। गेहूं, चावल और टमाटर सहित इटली के भोजन का लगभग 40% खेती यहीं होती है। सूखे की वजह से किसानों को खेती करने में बहुत परेशानी आ रही है। फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

सूखे की स्थिति को देखते हुए इटली के शहर मिलान में मेयर ने पानी की कमी को देखते हुए शहर के सभी फव्वारों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।