अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तलाकशुदा पत्नी इवाना ट्रम्प का मैनहटन में बना 8,725 वर्गफीट का आलीशान बंगला बिक रहा है। ब्रोकिंग फर्म ने बंगले की कीमत करीब 215 करोड़ रुपए रखी है। बिक्री से मिली रकम इवाना और डोनाल्ड ट्रम्प के 3 बच्चों डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, एरिक ट्रम्प और इवांका ट्रम्प के बीच बांटी जाएगी। 64वीं स्ट्रीट पर बने 5 बेडरूम, 5 बाथरूम वाले इस बंगले का इंटीरियर 1980 के दशक का है। इवाना ने यह बंगला 1992 में मात्र 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। उसी साल उनका डोनाल्ड ट्रम्प से तलाक हुआ था।
जुलाई में इवाना की हुई थी मौत
जुलाई 2022 में इवाना ट्रम्प अपने इसी बंगले में मृत पाई गई थीं। इवाना की मौत एक दुर्घटना थी। मैनहटन के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से गिरने के कारण 73 साल की इवाना को गंभीर चोटें आई थीं, जो उनकी मौत का कारण बनी।
पेशे से मॉडल थीं इवाना, पढ़ाई के दौरान ट्रंप से मिलीं
चेकोस्लोवाकिया के गॉटवाल्डोव शहर में जन्मी इवाना पढ़ाई के लिए अमेरिकी आई थीं। यहां उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू की। इसी दौरान उनकी पेशे से बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई। 1977 में दोनों ने शादी कर ली। 1980 के दशक में इवाना और ट्रंप की जोड़ी अमेरिका की सबसे हाई प्रोफाइल जोड़ियों में गिनी जाती थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.