पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अमेरिकी मीडिया जो बाइडेन के एकजुटता के संदेश में रंगा दिखा। बाइडेन की विचारधारा का समर्थन न करने वाले समाचार संस्थानों ने भी उनके भाषण की तारीफ की। द वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट ने अपने पहले पेज पर बड़े अक्षरों में लिखा, 'हिस्ट्री मेड, द वर्क बिगिंस' (इतिहास रचा गया, अब काम शुरू)। खबर का सबहेड दिया, 'बाइडेन ने एकजुटता की खोज के साथ कार्यकाल की शुरुआत की, हैरिस ने लिंग और जाति के गतिरोध तोड़ते हुए शपथ ली।' खबर में बाइडेन के पेरिस समझौते और विश्व स्वास्थ्य संगठन में वापसी, मास्क अनिवार्य करने जैसे शुरुआती फैसलों का जिक्र है।
वहीं, द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी वेबसाइट पर बाइडेन के शपथ ग्रहण से जुड़ी खबर के बारे में 'डेमोक्रेसी हेज प्रिवेल्स' (लोकतंत्र की जीत हुई) लिखा। वेबसाइट का मेन पेज भी अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण से जुड़ी खबरों से पटा हुआ है। यहां वैक्सीनेशन और कोरोना से हुई मौतों की भी कुछ खबरें हैं।
फॉक्स न्यूज के एंकर ने कहा- अब तक का सबसे अच्छा भाषण
कंजर्वेटिव विचारधारा के समर्थक फॉक्स न्यूज के संडे प्रोग्राम के एंकर क्रिस वॉलेस ने कहा, 'आधा उपदेश, आधा प्रोत्साहन भाषण' और 'मेरा अब तक सुना गया सबसे अच्छा शपथ ग्रहण भाषण।' फॉक्स न्यूज पर ही कंजर्वेटिव कंमेटेटर कार्ल रोव ने भाषण को 'एकजुट होने के लिए दिल से की गई अपील' और 'जो बाइडेन के अंदाज वाला' कहा।
भाषण लोकतंत्र के बारे में था न कि राजनीति के बारे में: CNN
CNN पर एबी फिलिप ने कहा, 'यह कोई पक्षपातपूर्ण भाषण नहीं था। यह न सिर्फ वैचारिक सीमाओं के पार जाने का, बल्कि वापस रास्ते पर लौट आने का निमंत्रण भी था। यह शालीनता और शिष्टाचार की ओर लौटने का निमंत्रण था। यह भाषण लोकतंत्र की जड़ों के बारे में था न कि राजनीति के बारे में।'
NBC पर एंड्रिया मिशेल ने बाइडेन के भाषण और पूरे समारोह को 'बहुत ही जरूरी और सकारात्मक, आशा देने वाला लेकिन डटकर खड़े होने वाला' कहा।
अनैतिक युद्ध का जवाब टुकड़ों में बंटकर नहीं दिया जा सकता: CBS
CBS न्यूज पर एड ओ'कीफ ने अमेरिका में वैचारिक बंटवारे पर कहा, 'बाइडेन ने देश को बताया कि देश में जो अनैतिक युद्ध चल रहा है, उसका जवाब अंतर्मुखी होकर, टुकड़ों में बंटकर और एक-दूसरे से होड़ लगाकर नहीं दिया जा सकता। यह जवाब अलग दिखने वालों, अलग तरह से पूजा करने वालों या अलग अखबार-टीवी पर पर समाचार देखने-पढ़ने वालों पर अविश्वास जताकर भी नहीं दिया जा सकता।'
ओ'कीफ ने कहा, 'हमें यह अशिष्ट युद्ध खत्म करना होगा, जो लाल (रिपब्लिकन) को नीले (डेमोक्रेट) के खिलाफ खड़ा करता है। ग्रामीण जनता को शहरी जनता के खिलाफ खड़ा करता है। रुढ़िवादियों को उदारवादियों के खिलाफ खड़ा करता है। हम ऐसा कर सकते हैं, अगर हम अपने दिलों को छोटा करने के बजाय अपनी आत्मा को और विस्तार दें।'
न्यूज चैनल ABC पर जॉन कार्ल ने भी बाइडेन के सच को लेकर किए आग्रह की तारीफ की।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.