काठमांडू एयरपोर्ट पर 2 घंटे बाद फिर शुरू हुईं फ्लाइट्स:सिस्टम में थी गड़बड़ी, 15 जनवरी को क्रैश हुए विमान ने यहीं से भरी थी उड़ान

काठमांडू2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ये तस्वीर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की है। - Dainik Bhaskar
ये तस्वीर त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सिस्टम में समस्या के चलते 2 घंटे तक रुकी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। हालांकि, एयरपोर्ट अधिकारियों ने अब तक गड़बड़ी की वजह साफ नहीं की है।

पोखरा में लैंडिंग से पहले क्रैश हुआ था प्लेन
15 जनवरी को पोखरा में हुए प्लेन क्रैश में विमान ने इसी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।

हादसे के करीब दो से तीन घंटे के बाद आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा संभाला था।
हादसे के करीब दो से तीन घंटे के बाद आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जिम्मा संभाला था।

पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकराया था, जिससे उसमें आग लग गई थी।इस विमान में 5 भारतीय यात्री भी सवार थे। घटनास्थल से 2 मछुआरों को जीवित बचाया गया था।

अमेरिका में 4 घंटे तक ठप थी उड़ान सेवा
इससे पहले 11 जनवरी को अमेरिका में भी उड़ान सेवाएं ठप हो गईं थीं। NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते वहां 4663 फ्लाइट्स लेट हो गई थीं, तो वहीं 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं। 4 घंटे की दिक्कत के बाद धीरे-धीरे फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल हुए थे। इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट भी तलब की थी।