अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार दोपहर हुई फायरिंग में 10 लोग घायल हुए हैं। घटना फ्लोरिडा के लेक लैंड इलाके में हुई। पुलिस चीफ सैम टेलर के मुताबिक, हमलावर एक डार्क ब्लू कार में आए थे।
घटनास्थल पर पहुंचते ही उन्होंने गाड़ी के चारों शीशे खोले और ताबड़तोड़ गोलियों चलाने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद से पुलिस गाड़ी की तलाश में जुटी है।
बिना गाड़ी रोके फायरिंग की
पुलिस का मानना है कि ये फायरिंग कुछ लोगों को टारगेट पर रख कर की गई थी। केवल तीन लोगों को ही इमरजेंसी सर्विसेज ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इनकी उम्र 20 से 35 साल के बीच है। हमलावर काफी तेजी से गाड़ी चला रहे थे, उन्होंने घटनास्थल पर भी गाड़ी नहीं रोकी।
CNN के मुताबिक हमलावरों ने केवल स्पीड कम की और फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिन लोगों की हालात गंभीर है उन्हें पेट और चेहरे पर गोलियां लगी हैं। फायरिंग से केवल एक मिनट पहले वहां स्कूल बस ने बच्चों को उतारा था। अगर घटना कुछ समय पहले होती तो उसमें बच्चों की जान को भी खतरा था। पुलिस चीफ टेलर ने बताया कि वो सारी रात हमलावरों की गाड़ी की तलाश करेंगे।
घटनास्थल से गांजा बरामद
पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल से काफी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है। जिससे लग रहा है कि गोलीबारी के दौरान वहां गांजा बेचा जा रहा था। हालांकि, इसका घटना से क्या संबंध है इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है।
पुलिस चीफ ने कहा कि कुछ लोग जांच में सहयोग कर रहे हैं, जबकि कई लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। चीफ सैम टेलर ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी ऐसे केस पर काम नहीं किया था जिसमें एक साथ इतने लोगों पर फायरिंग हुई। उन्होंने यह भी कहा कि लेक लैंड इलाके में इस तरह की घटना होना काफी अजीब है।
अमेरिका में मास शूटिंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..
कैलिफोर्निया में फायरिंग में 3 की मौत, 4 घायल:इस महीने मास शूटिंग की छठवीं घटना; पिछले हफ्ते मारे गए थे 10 लोग
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में मास फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। लॉस एंजेलिस पुलिस ने बताया कि शूटिंग 27-28 जनवरी की दरमियानी रात 2.30 बजे यहां के पॉश इलाके बेवर्ली क्रेस्ट में हुई। पूरी खबर पढ़ें...
अमेरिका में 6 साल के बच्चे ने फायरिंग की:स्कूल में टीचर को गोली मारी, पुलिस ने कहा- गलती से नहीं, जानबूझकर फायर किया
अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में 7 जनवरी को गोलीबारी का चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक 6 साल के बच्चे ने क्लास के अंदर महिला टीचर को गोली मार दी। पुलिस चीफ स्टीव ड्र्यू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कोई एक्सीडेंट का मामला नहीं है। बच्चे ने जानबूझकर महिला पर गोली चलाई। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.