फ्रेंड-जोन करने पर 25 करोड़ का मुकदमा:सिंगापुर में शख्स ने लड़की पर दिल तोड़ने और डिप्रेशन में डालने का आरोप लगाया

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिंगापुर का हाईकोर्ट यहां इस केस की 9 फरवरी को सुनवाई होनी है। - Dainik Bhaskar
सिंगापुर का हाईकोर्ट यहां इस केस की 9 फरवरी को सुनवाई होनी है।

सिंगापुर में एक शख्स ने अपनी पसंदीदा लड़की पर 30 लाख डॉलर (25 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया है। के. कॉशिगन नाम के इस शख्स का कहना है कि नोरा टैन नाम की लड़की ने उसका प्यार ठुकराकर उसे फ्रेंड-जोन कर दिया। जब उसे पता चला कि लड़की उसे सिर्फ दोस्त मानती है तो उसकी उसकी भावनाएं आहत हुईं। इसका बदला लेने के लिए उसने लड़की पर मुकदमा कर दिया।

स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, दोनों पहली बार 2016 में मिले और दोस्त बन गए। धीरे-धीरे लड़के के मन में लड़की के लिए फीलिंग्स आ गईं, लेकिन लड़की इसे सिर्फ दोस्ती समझती रही। सितंबर 2020 में दोनों के बीच में दिक्कतें आनी शुरू हुईं जब नोरा मिस्टर कॉशिगन को सिर्फ दोस्त मानती रही, लेकिन वह उसे अपनी सबसे खास दोस्त मानने लगा।

दोनों ने काउंसिलिंग सेशन भी लिया
कॉशिगन पहले ही इमोशनल ट्रॉमा देने के लिए मिस टैन पर मुकदमा करना चाहता था, लेकिन जब मिस टैन उसके साथ काउंसिलिंग सेशन लेने के लिए तैयार हो गई तो उसने कानूनी कार्रवाई न करने का फैसला लिया। काउंसिलिंग सेशन के दौरान मिस टैन ने कॉशिगन को बताया कि इन सेशंस में आना उसे कंफर्टेबल नहीं लग रहा है।

मिस्टर कॉशिगन को ये बात पसंद नहीं आई और उसने मिस टैन को धमकी दी कि या तो उसकी डिमांड मान ले या पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में नुकसान उठाने को तैयार रहे। दोनों डेढ साल से ज्यादा समय तक काउंसिलिंग लेते रहे। इस पूरे समय में कॉशिगन इस बात को स्वीकार नहीं कर पाया कि मिस टैन उसका प्रस्ताव ठुकरा रही हैं।

लड़की नहीं मानी तो दो मुकदमे दर्ज करा दिए
जब मिस टैन ने उससे कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया तो कॉशिगन ने उसके खिलाफ दो मुकदमें दर्ज कराए। इसमें एक हाई कोर्ट में दहर्ज कराया गया 25 करोड़ रुपए का क्लेम है, जिसमें मिस टैन पर आरोप लगाया गया है कि उसने कॉशिगन की रेप्युटेशन को चोट पहुंचाई है जिससे वह ट्रॉमा और डिप्रेशन में गया है और उसकी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है। मामले की सुनवाई 9 फरवरी को होनी है।

मजिस्ट्रेट कोर्ट में दूसरा मुकदमा 22 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रुपए) के क्लेम का दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मिस टैन ने दोनों के रिश्ते को सुधारने के एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है।