मेक्सिको एयरपोर्ट पर महिला ने किया हंगामा:चेक-इन स्टाफ को मारे थप्पड़, फ्लाइट छूटने से थी नाराज

मेक्सिको7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेक्सिको एयरपोर्ट पर एमिरेट्स एयरलाइन के चेक-इन स्टाफ को एक महिला ने थप्पड़ मार दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की फ्लाइट छूट गई थी। इस वजह से वह नाराज थी। मामला 1 नवंबर का है। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

चेक-इन डेस्क पर अपना सूटकेस भी फेंका
वीडियो में महिला चिल्ला रही है। इसके बाद उसने फीमेल चेक-इन स्टाफ को थप्पड़ मार दिया और चेक-इन डेस्क पर अपना सूटकेस फेंक दिया। इस दौरान वहां खड़ी अन्य कर्मचारी ने महिला को रोकने के लिए सिक्योरिटी को बुलाया। महिला फर्श पर हंगामा करने से पहले काउंटर पर भी चढ़ गई थी। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि महिला की कौनसी फ्लाइट छूट गई थी और वह कहां जा रही थी।

पिछले महीने भी आ चुके हैं ऐसे मामले
हाल के महीनों में दुनिया भर में यात्रियों के इस तरह के व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं। अक्टूबर में एक अमेरिकी महिला का केबिन क्रू पर चिल्लाने और यात्रियों पर पानी की बोतल फेंकने का वीडियो सामने आया था। अक्टूबर में ही इंडोनेशिया में तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने नशे में फ्लाइट अटेंडेंट से लड़ाई की थी। इसके चलते इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी थी।