भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया गया है। खास बात यह भी है कि इस खुफिया एजेंसी में पहली बार चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर यानी CTO की पोस्ट क्रिएट की गई है। मूलचंदानी के नाम का ऐलान सीआईए चीफ विलियम बर्न्स ने खुद की। नंद की स्कूलिंग दिल्ली में हुई है।
नंद की सीधी रिपोर्टिंग सीआईए चीफ विलियम बर्न्स को होगी। उनके काम का एक खास दायरा और विजन होगा। बर्न्स ने एक बयान में कहा- नंद सीधे मुझे रिपोर्ट करेंगे। हम सीआईए के मिशन को नई दिशा और रफ्तार देना चाहते हैं। मूलचंदानी इस एजेंसी के टेक्नोलॉजिकल डिपार्टमेंट को देखेंगे।
हायर स्टडीज अमेरिका में
नंद दिल्ली में स्कूलिंग के बाद अमेरिका चले गए और बाद में वहां की नागरिकता हासिल कर ली। उन्होंेने कॉलेज और हायर स्टडीज अमेरिका में ही की। नंद ने 1979 से 1987 के बीच ब्लूवेल्स स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में पढ़ाई की। इसके बाद वो कॉर्नेल यूनिवर्सिटी चले गए। यहां उन्होंने कंप्यूटर साइंस और मैथ्स में डिग्री ली। इसके बाद नंद ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और आखिर में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री ली।
एडिमिनिस्ट्रेशन का अनुभव
CIA में आने से पहले मूलचंदानी यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफिसर थे। वो करीब 25 साल तक सिलिकॉन वैली में काम कर चुके हैं और कई स्टार्टअप्स में सीईओ रह चुके हैं। इनमें ओबिलिक्स, डिटरमिना, ओपन डीएनएस और स्केल एक्सट्रीम शामिल हैं।
बर्न्स ने मूलचंदानी के बारे में कहा- जब से मैंने सीआईए की कमान संभाली है तब से टेक्नोलॉजी और सीटीओ को लेकर गंभीरता से काम किया है। हमारे लिए यह बहुत अहम पोस्ट है। मुझे खुशी है कि नंद हमारी टीम में शामिल हो रहे हैं। उनके अनुभव से टीम को फायदा होगा।
मूलचंदानी ने क्या कहा
अपॉइंटमेंट के बाद मूलचंदानी ने एक बयान में कहा- मुझे खुशी और गर्व है कि मैं एक शानदार और प्रोफेशनल टीम के साथ काम करने जा रहा हूं। यहां हर सेक्टर के एक्सपर्ट लोग हैं और वर्ल्ड क्लास फेसेलिटीज हैं। हम मिलकर काम कर पाएंगे और इस एजेंसी को एक नया मुकाम दिलाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.